Latest Cricket News: जानें आज की टॉप क्रिकेट ख़बरें
FEB.10, Latest Cricket News- आईसीसी की टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली को पछाड़कर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट तीसरे स्थान पर पहुंचे।
अनअकैडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग सहित और कई दिग्गज खेलते हुए नजर आएंगे।
संजय बांगर को आगामी आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैनेजमेंट ने बतौर बल्लेबाजी सलाहकर नियुक्त किया है।
अन्य कई देशों की तरह यूएई में भी अब घरेलू टी-20 लीग की शुरूआत होगी।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन 1675 रनों के साथ टॉप पर कायम।
विजय हजारे ट्रॉफी 6 अलग-अलग शहरों के मैदानों पर खेले जाएंगे। इन शहरों में सूरत, बैंगलोर, चेन्नई, कोलकाता, जयपुर और इंदौर का नाम शामिल है।
विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई ने टीम की घोषणा कर दी है। श्रेयस अय्यर को टीम की कप्तानी सौंपी गई है।
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई की विजय हजारे ट्रॉफी टीम में शामिल नहीं किया गया है।
मुंबई की पूरी टीम कुछ इस प्रकार है-
श्रेयस अय्यर (कप्तान) पृथ्वी शॉ (उप कप्तान), यशस्वि जायसवाल, अखिल हेरवाडकर, सूर्यकुमार यादव, सरफराज खान,चिन्मय सुतार, आदित्य तारे, हार्दिक तमोर, शिवम दूबे, आकाश पारकर, आतिफ अत्तरवाला, शम्स मुलानी, अथर्व अंकोलेकर, साईराज पाटिल, सुजीत नायक, तनुश कोटियन, प्रशांत सोलंकी, धवल कुलकर्णी, तुषार देशपांडे, सिद्धार्थ राउत, मोहित अवस्थी
इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने कहा है कि विराट कोहली की कप्तानी में अगर भारतीय टीम दूसरा टेस्ट मैच भी हार जाती है तो उन्हें टीम की कप्तानी छोड़ देनी चाहिए।