Latest Cricket News: जानें आज की टॉप क्रिकेट ख़बरें
Dec.8 - जानें आज की टॉप क्रिकेट की ख़बरें
- तीसरे टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 12 रनों से हराया ।भारत ने इस हार के बावजूद तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। भारत को जीत के लिए 187 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन वह निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 174 रन ही बना सकी। देखें स्कोरकार्ड
- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई तीन टी-20 मैचों की सीरीज में भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया। तीन मैचों में हार्दिक पांड्या के बल्ले से 78 रन जिसमें सिडनी के मैदान पर खेले गए दूसरे मुकाबले में उन्होंने 22 गेंदों में तेज तर्रार 42 रनों की पारी खेली थी।
- विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में तीनों फॉर्मेट्स को मिलकर 3000 रन पूरे कर लिए हैं। सचिन तेंदुलकर के बाद ऑस्ट्रेलिया में 3000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले वह भारत के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं। कोहली ने सबसे तेज यह मुकाम हासिल किया है।
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला अभ्यास मैच ड्रॉ, सीनियर भारतीय खिलाड़ियों ने दिखाया दम देखें। देखें स्कोरकार्ड
- इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के पिता का मंगलवार को 65 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वो पिछले कई महीनों से ब्रेन कैंसर से लड़ रहे थे और आख़िरकार उन्होंने दम तोड़ दिया।
- न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार से वेलिंगटन में बेसिन रिजर्व में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले वेस्टइंडीज को डबल झटका लगा है। तेज गेंदबाज केमार रोच (Kemar Roach) और विकेटकीपर बल्लेबाज शेन डाउरिच (Shane Dowrich) इस मैच से बाहर हो गए हैं। यह दोनों खिलाड़ी वापस अपने वतन लौटेंगे।
- हार्दिक पांड्या को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई तीन टी-20 मैचों की सीरीज में बल्ले से लाजवाब प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द मसिरिज का अवॉर्ड दिया लेकिन पांड्या ने समझदारी दिखाते हुए अपना वो अवॉर्ड भारत के नए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन को दे दिया।