धोनी के खिलाफ जारी हुआ गैर जमानती वारंट

Updated: Fri, Jan 08 2016 15:21 IST

नई दिल्ली, विजयवाड़ा (CRICKETNMORE)। भारतीय टीम के वनडे और टी – ट्वेंटी टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के ऊपर एक मुसीबत आ गई है। एक बीजनेस मैगजीन के कवर पेज पर धोनी की फोटो को भगवान विष्णु की तरह बनाकर पेश किया गया है। जिस वजह से धोनी पर विजयवाड़ा की एक लोकल कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है।

जिस मैगजीन में धोनी की फोटो छपी है उसका नाम बीजनेस टूडे है, साल 2013 में बीजनेस टूडे में प्रकाशित फोटो में धोनी भागवान विष्णु की तरह नजर आ रहे हैं औऱ उनके हाथों में उनके द्वारा प्रमोशन किए जाने वाली कई पदार्थों को हाथ में लिए हुए दिखाई पड़ रहे हैं, उनके एक हाथ में जूता भी दिखाया गया है। उस फोटों में धोनी को “गॉड ऑफ बिग डील्स” के रूप में दिखाया गया है।

जिसके कारण विजयवाड़ा कोर्ट में धोनी के बारे में शिकायत की गई जिसमें कहा गया कि धोनी धार्मिक भावनाओं को आहत कर रहे हैं। आपको बता दें कि कॉर्ट ने धोनी को आदेश दिया है कि 25 फरवरी तक उन्हें कोर्ट में पेश होना होगा। आपको बता दें कि धोनी के ऊपर यह शिकायत विश्व हिन्दू परिषद् के श्याम सुंदर ने करी है।

2015 में जब कर्नाटक हाई कोर्ट ने केस पर सुनवाई हुई थी तो कोर्ट ने धोनी को फटकार लगाते हुए कही थी कि धोनी जैसे बड़े और पॉपुलर खिलाड़ी को इस तरह का विज्ञापन नहीं करना चाहिए जिसमें किसी प्रकार की भावनाओं को ठेस पहुंचे। धोनी ने इस मुद्दे के बाद सफाई दी थी कि मैनें कभी भी इस तरह का प्रसार या प्रसार नहीं किया है जिसमें मैनें भगवान का रूप धरा हो और ना ही मुझे उस मैगजीन से किसी प्रकार का पैसा मिला हो।

गौरतलब है कि इस समय भारतीय कप्तान धोनी ऑस्ट्रलियाई दौरे पर हैं जहां 12 जनवरी से 31 जनवरी तक भारत की टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज के साथ 3 टी- ट्वेंटी मैच खेलने हैं।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें