BREAKING NEWS: विराट कोहली की नंबर 1 रैकिंग को केन विलियमसन से हुआ खतरा, पहुंचे इतने करीब
11 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन आईसीसी बल्लेबाज रैकिंग में 900 पॉइंट्स का आंकड़ा छूने वाले अपने देश के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके रैकिंग में 913 पॉइंट्स हो गए हैं।
यूएई में पाकिस्तान के खिलाफ मिली टेस्ट सीरीज जीत के हीरो रहे विलियमसन ने एशिया में न्यूजीलैंड को 49 साल बाद जीत दिलवाई है। उनसे पहले न्यूजीलैंड पूर्व महान गेंदबाज रिचर्ड हैडली रैकिंग पॉइंट्स में 900 पॉइंट्स हासिल कर पाए हैं।
विलियमसन ने साल 2018 में अब तक खेले गए 5 टेस्ट मैचों में 63.75 की औसत से 510 रन बनाए हैं। जिसमें से 228 रन उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अबु धाबी में खेले गए फाइनल टेस्ट मैच में बनाए थे। रैकिंग में कमाल के साथ विलियनसन नंबर 2 पर आ गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (901 पॉइंट्स) को पीछे छोड़ा। बॉल टेम्परिंग के मामले में स्मिथ एक साल का बैन झेल रहे हैं औऱ उन्होंने मार्च 2018 के बाद कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है।
भारतीय कप्तान विराट कोहली 920 पॉइंट्स के साथ बल्लेबाजों की रैकिंग में पहले स्थान पर बने हुए हैं। कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 37 रन ही बना पाए थे। जिसके चलते उन्हें 15 पॉइंट्स का नुकसान हुआ है।