ENG vs WI तीसरे वनडे से पहले ट्रैफिक बना रोड़ा तो साइकिल से स्टेडियम पहुंचे इंग्लैंड के खिलाड़ी; VIDEO

Updated: Tue, Jun 03 2025 18:51 IST
Image Source: X

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे वनडे से पहले कुछ ऐसा हुआ जो शायद ही किसी ने सोचा हो। लंदन ट्रैफिक की वजह से स्टेडियम पहुंचने में दिक्कत आई, लेकिन इंग्लैंड टीम ने इसका जो हल निकाला, उसने सबको चौंका दिया। मैच से पहले टॉस में भी इसी वाकये की खूब चर्चा हुई।

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज तीसरे वनडे से पहले ओवल में एक अजीब लेकिन मजेदार वाकया देखने को मिला। मैच शाम 5:30 बजे शुरू होना था, लेकिन टॉस तय समय पर नहीं हो पाया क्योंकि दोनों टीमें ट्रैफिक में फंस गईं थीं। लेकिन इंग्लैंड की टीम ने यहां दिखाया असली 'ब्रिटिश जुगाड़'। कप्तान हैरी ब्रूक के नेतृत्व में टीम के कई खिलाड़ी बस से उतरकर साइकिल उठा लाए और ट्रैफिक को चकमा देते हुए सीधे स्टेडियम पहुंच गए।

VIDEO:

टॉस के वक्त हैरी ब्रूक ने खुद कहा, "हम काफी देर से बस में फंसे थे, तो हमने सोचा क्यों न Lime बाइक ले ली जाए।" वहीं वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने मजाकिया अंदाज़ में कहा, "हमें तो पता ही नहीं था कि साइकिल या ट्रेन भी एक ऑप्शन है, शायद हमें पैदल ही आ जाना चाहिए था।"

VIDEO:

Also Read: LIVE Cricket Score

इंग्लैंड पहले ही सीरीज़ में 2-0 से आगे है और इस मुकाबले में क्लीन स्वीप की कोशिश में है। दूसरी ओर, वेस्टइंडीज इस मैच को जीतकर थोड़ा मोमेंटम लेना चाहेगा ताकि टी20 सीरीज़ में बेहतर शुरुआत कर सके।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें