VIDEO: आंद्रे रसेल ने डाली तूफानी बॉल, टूट गया ट्रैविस हेड का बैट
MLC 2024: मेजर लीग क्रिकेट 2024 टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला वॉशिंगटन फ्रीडम और लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के बीच खेला गया जिसमें वॉशिंगटन की टीम ने 8 विकेट और 4 ओवर बाकी रहते आसान सी जीत हासिल कर ली। वॉशिंगटन की टीम के लिए ओपनर ट्रैविस हेड ने 32 गेंदों में 54 रनों की तूफानी पारी खेली।
अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और 6 लंबे-लंबे छक्के भी लगाए। हालांकि, वो अपनी बल्लेबाजी के अलावा किसी और वजह से भी सुर्खियों में रहे।दरअसल, जब हेड के सामने आंद्रे रसेल गेंदबाजी कर रहे थे तब रसेल ने एक तेज़तर्रार गेंद डाली जिससे हेड का बल्ला टूट गया। इसके बाद हेड को नया बल्ला मंगवाना पड़ा। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
इस मैच की बात करें तो शुरुआत कप्तान स्टीव स्मिथ की अगुआई वाली वाशिंगटन फ्रीडम से हुई, जिसने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी वाशिंगटन फ्रीडम की अनुशासित गेंदबाजी के सामने पूरी तरह से बेबस नजर आई और पूरी टीम 18.4 ओवर में केवल 129 रन ही बना पाई।
Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy
इसके जवाब में, वाशिंगटन फ्रीडम के सलामी बल्लेबाजों हेड और स्मिथ ने 79 रनों की साझेदारी करके इस जीत को आसान बना दिया। हेड ने आउट होने से पहले 54 रनों की तूफानी पारी खेली जबकि स्टीव स्मिथ 36 गेंदों में 42 रन बनाकर नाबाद रहे। फ्रीडम की जीत में रचिन रवींद्र (11) और एंड्रीज़ गौस ने भी 15 रनों का योगदान दिया। वॉशिंगटन फ्रीडम की ये 4 मैचों में तीसरी जीत थी और वो सात अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गए है। स्टीव स्मिथ की टीम इस टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है।