WATCH: बाउंसर से हेलमेट तोड़ा फिर बुलेट बॉल से उड़ा डाले स्टंप्स, बोल्ट के सामने थर-थर कांपे देवदत्त पडिक्कल

Updated: Sun, Mar 24 2024 18:37 IST
Trent Boult bowled Devdutt Padikkal

Trent Boult bowled Devdutt Padikkal: न्यूजीलैंड के घातक तेज गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) अपनी रफ्तार और स्विंग से विपक्षी बल्लेबाज़ों को डराते हैं। एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। दरअसल, IPL 2024 का चौथा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच खेला जा रहा है जिसमें ट्रेंट बोल्ट ने अपनी बुलेट बॉल के दम पर देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) को डराकर आउट किया।

बाउंसर से हेलमेट तोड़ा फिर उड़ा दी गिल्लियां

ट्रेंट बोल्ट ने मैदान पर उतरते ही तबाही मचा दी और लखनऊ सुपर जायंट्स को शुरुआत में ही दो बड़े झटके दिये। बोल्ट ने पहले क्विंटन डी कॉक को आउट किया और फिर देवदत्त पडिक्कल का विकेट चटकाया।

देवदत्त पडिक्कल तो ट्रेंट बोल्ट के सामने पूरी तरह बेबस दिखे। ये घटना LSG की इनिंग के तीसरे ओवर में देखने को मिली। पडिक्कल अपनी इनिंग की दूसरी ही गेंद खेल रहे थे और यहां बोल्ट ने एक घातक बाउंसर मारा। पडिक्कल गेंद की स्पीड से चकमा खा गए और ये बॉल सीधा उनके हेलमेट से टकराया। बॉल लगते ही पडिक्कल का हेलमेट तक टूट गया।

पडिक्कल सन रह गए थे जिसके बाद मैदान पर फिजियो ने उनकी मदद की। इसके बाद बोल्ट ने अगली गेंद करते हुए लेंथ बॉल फेंका जिस पर बल्लेबाज़ अपना पैर तक नहीं हिला सका और खड़े-खड़े ही क्लीन बोल्ड हो गया। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि इसके बाद बोल्ट का एक बाउंसर केएल राहुल को भी जोर से लगा था। ऐसे में ये साफ है कि ट्रेंट बोल्ट एक बार फिर फॉर्म टूर्नामेंट में अपने साथ लेकर आए हैं। 

टीमें इस प्रकार हैं।

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, संदीप शर्मा, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, इम्पैक्ट प्लेयर - नंद्रे बर्गर।

Also Read: Live Score

लखनऊ सुपर जाइंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, इम्पैक्ट प्लेयर - दीपक हुड्डा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें