ट्राई सीरीज : ऑस्ट्रेलिया ए ने भारत-ए 119 रनों से हराया

Updated: Fri, Aug 07 2015 12:22 IST

चेन्नई, 7 अगस्त | उस्मान ख्वाजा (100) और जोए बर्न्‍स (154) की शानदार शतकीय पारियों के बाद गुरिंदर संधू तथा एडम जाम्पा की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया-ए टीम ने शुक्रवार को चेपॉक स्टेडियम में खेले गए ट्राई सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत-ए को 119 रनों से हरा दिया।

ऑस्ट्रेलिया-ए ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 50 ओवरों में चार विकेट पर 334 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवब में खेलने उतरी भारतीय टीम 42.3 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 215 रन ही बना सकी।

इस तरह भारत को 119 रनों के बड़े अंतर से हार मिली। भारत की ओर से उन्मुक्त चंद और केदार जाधव ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं।

चंद ने 47 गेंदों का सामना कर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए जबकि जाधव ने 56 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया।

संधू और जाम्पा ने चार-चार विकेट लिए। अपनी टीम को बोनस के साथ जीत दिलाने वाले बर्न्‍स को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मैच से अस्ेट्रलियाा-ए को पांच अंक प्राप्त हुए।

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम के लिए ख्वाजा और बर्न्‍स ने पहले विकेट के लिए 34.5 ओवरों में 239 रनों की साझेदारी की। ख्वाजा ने 104 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्के लगाए।

बर्न्‍स ने इसके उलट 131 गेंदों पर 14 छक्के और पांच चौके लगाए। मैयू वेड 34 और कैलम फग्र्यूसन 18 रनों पर नाबाद लौटे। वेड ने 21 गेदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाए।  भारत-ए की ओर से करुण नायर, धवल कुलकर्णी, अक्षर पटेल और संदीप शर्मा ने एक-एक सफलता पाई।

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें