Trinbago Knight Riders बनी CPL 2025 की चैंपियन, Final मुकाबले में गुयाना अमेज़न वारियर्स को 3 विकेट से हराया
CPL 2025: ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) ने सोमवार, 22 सितंबर को प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल में गुयाना अमेज़न वारियर्स (Guyana Amazon Warriors) के खिलाफ 18 ओवर में 131 रनों का लक्ष्य हासिल करके 3 विकेट से शानदार जीत हासिल की। गौरतलब है कि इसी के साथ ट्रिनबागो की टीम 5 साल बाद फिर से CPL की चैंपियन बनी है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, CPL 2025 के फाइनल में गुयाना के कप्तान इमरान ताहिर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी जिसके बाद उनकी टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 130 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे। टीम के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ी इफ्तिखार अहमद ने सबसे ज्यादा रन बनाए और 27 गेंदों पर 30 रन जोड़े। उनके अलावा बेन मैकडरमोट ने 17 गेंदों पर 28 रन और ड्वेन प्रिटोरियस ने 18 गेंदों पर 25 रनों की पारी खेली।
दूसरी तरफ ट्रिनगाबो के गेंदबाज़ों ने, खास तौर पर अकील हुसैन और सौरभ नेत्रावलकर ने मैदान पर धमाल मचा दिया। अकील हुसैन ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए। वहीं सौरभ नेत्रावलकर ने 4 ओवर में सिर्फ 25 रन देकर 3 विकेट झटके। इनके अलावा आंद्रे रसेल (3 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट) और उस्मान तारिक (4 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट) ने भी एक-एक सफलता हासिल की।
यहां से ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के सामने जीत हासिल करने के लिए 131 रनों का लक्ष्य था जिसका पीछा करते हुए टीम के लिए कॉलिन मुनरो (15 गेंदों पर 23 रन), एलेक्स हेल्स (34 गेंदों पर 26 रन), सुनील नारायण (17 गेंदों पर 22 रन), कीरोन पोलार्ड (12 गेंदों पर 21 रन) और अकील हुसैन (7 गेंदों पर नाबाद 16 रन) सभी ने अच्छा योगदान किया, जिसके दम पर टीम ने 18 ओवर में ये लक्ष्य हासिल करके 3 विकेट से जीत दर्ज की और चैंपियन का टाइटल भी अपने नाम कर लिया।
जान लें कि अकील हुसैन को सीपीएल 2025 फाइनल का प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है क्योंकि उन्होंने गुयाना के 2 विकेट चटकाने के अलावा अहम मौके पर टीम के लिए 7 गेंदों पर नाबाद 16 रन भी बनाए। वहीं प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से कीरोन पोलार्ड को सम्मानित किया गया, जिन्होंने टूर्नामेंट में ट्रिनबागो के लिए 13 मैचों में 54.71 की औसत और 174.09 की स्ट्राइक रेट से 383 रन बनाए और 1 विकेट झटका।
Also Read: LIVE Cricket Score
एक बार फिर बता दें कि ट्रिनबागो की टीम पांच साल बाद सीपीएल की चैंपियन बनी है। इससे पहले उन्होंने साल 2020 में आखिरी बार ये टूर्नामेंट जीता था। उन्होंने अब कुल चार बार (साल 2017, 2018, 2020, और 2025) ये टाइटल अपने नाम किया है।