टीवी एंकर संजना होंगी जसप्रीत बुमराह की जीवनसाथी, इस तारीख को रचा सकते है दोनों शादी

Updated: Wed, Mar 10 2021 13:51 IST
Jasprit Bumrah (Image Source: Google)

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गोवा में इस महीने टीवी ऐंकर संजना गणेशन के साथ शादी के बंधन में बंध सकते हैं। सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी तेजी से खबरें फैल रही है कि बुमराह और संजना 14 या 15 मार्च को एक दूसरे के साथ परिणय सूत्र में बंध सकते हैं। हालांकि दोनों ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।

बुमराह ने निजी कारणों के चलते इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से हटने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से इजाजत मांगी जिसे बोर्ड ने स्वीकार कर लिया था। बुमराह का इसके अलावा टेस्ट सीरीज के बाद इंग्लैंड से साथ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में भी खेलना संदिग्ध है।

27 वर्षीय बुमराह गोवा में शादी करेंगे। बुमराह इसके लिए अपनी मां और बहन के साथ पहले मुंबई जाएंगे।

सूत्रों ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण प्रतिबंधों को देखते हुए बुमराह के परिवार के कुछ लोग ही इसमें शामिल होंगे। भारतीय टीम के सदस्य भी इंग्लैंड के साथ जारी सीरीज और प्रतिबंधों के चलते शादी में शामिल नहीं होंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें