WTC Final से अश्विन हुए बाहर, तो फैंस ने टीम मैनेजमेंट पर निकाला गुस्सा

Updated: Wed, Jun 07 2023 19:07 IST
Image Source: Google

IND vs AUS WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। जब रोहित ने टॉस के दौरान ये बताया कि रविचंद्रन अश्विन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं तो हर कोई हैरान रह गया। इस मैच से पहले हर कोई अश्विन के खेलने की उम्मीद कर रहा था लेकिन रोहित एंड कंपनी की सोच कुछ और थी।

अश्विन को बाहर बैठा देखकर कई दिग्गज भी हैरान रह गए। वहीं, सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा को फटकार पड़नी भी शुरू हो गई। फैंस भारतीय टीम मैनेजमेंट को ट्रोल करते हुए अश्विन को समर्थन दे रहे हैं। एक फैन ने अश्विन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि दुनिया का नंबर वन टेस्ट गेंदबाज प्लेइंग इलेवन से बाहर है, ये एक बड़ी गलती है।

Also Read: किस्से क्रिकेट के

वहीं, एक और यूजर ने लिखा कि रोहित शर्मा को कप्तान ही नहीं होना चाहिए। कुछ फैंस ने अश्विन को ड्रिंक्स लाते हुए देखा तो वो इमोशनल हो गए। हैरानी की बात ये है कि ये छठा मौका है जब अश्विन इंग्लैंड में हुए टेस्ट मैच में बाहर बैठे हैं। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से भारतीय टीम मैनेजमेंट को ट्रोल कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें