'डियर पाकिस्तान, हर बार दिसंबर में सरेंडर कर देता है', मुल्तान में हार के बाद ट्रोल हुई PAK TEAM
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया था जिसे इंग्लिश टीम ने 26 रनों से जीता है। इस मैच में एक समय ऐसा था जब लग रहा था मानो मेजबान पाकिस्तान यह मैच जीत जाएगा, लेकिन फिर गुच्छों में विकेट गिरे और इंग्लिश टीम ने बाजी मार ली। पाकिस्तान की हार के बाद अब फैंस का गुस्सा टीम पर फूट रहा है। इसी बीच कई मीम सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं।
एक यूजर ने पाक टीम को ट्रोल किया। उन्होंने लिखा, 'पाकिस्तान टीम, प्लीज टेस्ट से रिटायरमेंट ले लो। पाकिस्तान कैसे हर बार हारने पर बहाने ढूंढ़ लेते हैं।' एक अन्य यूजर ने ट्विटर पर रिएक्ट करते हुए पाकिस्तान को ट्रोल किया और लिखा, 'टेस्ट चैंपियनशिप से बाय बाय पाकिस्तान।' एक यूजर ने लिखा, 'डियर पाकिस्तान क्यों हर बार दिसंबर में सरेंडर कर लेते हो?' ऐसे ही कई मीम सोशल मीडिया पर देखने को मिले हैं।
26 रनों से हारा पाकिस्तान: बता दें कि इस मैच में पाकिस्तान को चौथी इनिंग में जीत हासिल करने के लिए 355 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन इस दौरान पाकिस्तान के बल्लेबाज़ बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और उनकी पूरी टीम 328 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। सऊफ शकील ने पाकिस्तान के लिए चौथी इनिंग में सबसे ज्यादा रन बनाए। शकील ने 94 रनों की पारी खेली।
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
ट्रोल हुए हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी: बीते समय में सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें खुद पाकिस्तानी फैंस अपने खिलाड़ियों को ट्रोल करते दिखे। पाक के युवा तेज गेंदबाज़ नसीम शाह को फैंस चिकना कहकर छेड़ते नज़र आए, वहीं बाबर आजम को जिम्बाबर कहकर ट्रोल करते दिखे। हाल ही में हसन अली का भी एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक पाकिस्तानी शख्स हसन अली को टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान सेमीफाइनल में ड्रॉप किया गया कैच याद दिलाकर परेशान करता दिखा था।