ऋषभ पंत का करियर उड़ाने आए ईशान किशन, रन मशीन बन ठोके 210 रन

Updated: Sat, Dec 10 2022 21:49 IST
Ishan Kishan

24 वर्षीय ईशान किशन ने जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ सबसे तेज दोहरा शतक जड़कर सुर्खियां लूट ली हैं। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने भारतीय बल्लेबाज़ी के दौरान महज़ 131 गेंदों पर 210 रन ठोककर सभी को अपना दीवाना बना लिया और इतिहास के पन्नों में अपना नाम भी लिखवाया। ईशान किशन की तूफानी बल्लेबाज़ी देखकर सोशल मीडिया पर फैंस उनकी तारीफों में पुल बांध रहे हैं।

ट्विटर पर एक यूजर ने ईशान की तारीफ करते हुए उनकी तुलना महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से की। उन्होंने लिखा, 'बिहार के एक विकेटकीपर बल्लेबाज़ की वनडे में तूफानी पारी। हम यह पहली भी देखी है।' एक अन्य यूजर ने ईशान का तूफानी अंदाज देखकर रिएक्ट करते हुए लिखा, 'किशनवा मार रहा है।'

34 गेंदों पर बनाएं 156 रन: ईशान किशन ने 131 गेंदों पर 210 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बैट से 24 चौके और 10 बड़े छक्के देखने को मिले। यानी उन्होंने महज़ 34 गेंदों पर ही छक्के चौकों की मदद से 156 रन बनाए। इस मैच में ईशान का स्ट्राइक रेट 160.31 का रहा। ईशान के साथ दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली बैटिंग कर रहे थे, लेकिन तीसरे वनडे में ईशान विराट से काफी आगे नज़र आए।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

मैच का हाल: बांग्लादेश ने तीसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद शिखर धवन के रूप में इंडिया को पहला झटका लगा। धवन सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन इसके बाद ईशान किशन और विराट कोहली के बीच दूसरे विकेट के लिए 290 रनों की साझेदारी हुई। ईशान किशन 210 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे श्रेयस अय्यर भी 3 रन बनाकर आउट हो गए। खबर लिखे जाने तक भारत का स्कोर 38.1 ओवर के बाद 3 विकेट गंवाकर 320 रन बना लिए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें