'इस वड़ापाव को हटाओ, हर विदेशी दौरे पर बाहर हो जाता है', रोहित-नवदीप पर भड़के फैंस

Updated: Tue, Dec 20 2022 15:07 IST
Rohit Sharma

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसमें भारतीय टीम ने सीरीज का पहला मैच जीतकर 1-0 की बढ़त बना रखी है। लेकिन अब दूसरे टेस्ट से पहले मेहमान टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज़ नवदीप सैनी चोटिल होने के कारण दूसरे मैच से बाहर हो चुके हैं। यह खबर सामने आने के बाद अब सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच चुका है।

फैंस का फूटा गुस्सा: एक यूजर ने रोहित शर्मा को ट्रोल करते हुए कमेंट किया। यूजर ने लिखा, 'ये वड़ापाव को हटाओ। हर विदेशी सीरीज में बाहर हो जाता है। टीम का माहौल बिगाड़ कर रखा है।' एक अन्य यूजर ने नवदीप सैनी ने सवाल उठाए। उन्होंने लिखा, 'रोहित का तो पता है वनडे सीरीज में हाथ पर बॉल लग गई थी। सैनी कितने दिनों से इंजर्ड ही है फिर यहा क्यों घूमने आया।' ऐसे ही कई रिएक्शन लगातार सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं।

बता दें कि बीसीसीआई ने रोहित और नवदीप सैनी की फिटनेस पर जानकारी देते हुए बताया है कि 'रोहित शर्मा अपने बाएं अंगूठे की चोट के बाद बीसीसीआई मेडिकल टीम की देखरेख में हैं, मेडिकल टीम का मानना ​​है कि चोट को पूरी तरह से ठीक होने के लिए कुछ और समय लगेगा। वह अपना रिहैबिलिटेशन जारी रखेंगे और बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।'

वहीं, 'नवदीप सैनी भी पेट की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। तेज गेंदबाज चोट के कारण प्रबंधन के लिए एनसीए को रिपोर्ट करेगा।' गौरतलब है नवदीप सैनी पहले टेस्ट में टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका नहीं मिला था। वहीं रोहित शर्मा अपने अंगूठे की चोट की वज़ह से तीसरे वनडे से लेकर अब तक भारतीय टीम में शामिल नहीं हो सके हैं।

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीवर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, एक्सर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद। सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें