IND vs ENG: ऋषभ पंत डेब्यू टेस्ट में ट्विटर पर छाए, फैंस ने ऐसे की विराट कोहली से तुलना

Updated: Sat, Aug 18 2018 17:14 IST
Twitter

18 अगस्त,(CRICKETNMORE)। भारत और इंग्लैंड के बीच ट्रेंट ब्रिज के मैदान पर आज शुरू हुए तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय  टीम में एक बदलाव किया गया और दिनेश कार्तिक की जगह युवा वीकेटपीर ऋषभ पंत को मौका दिया गया है। इसी के साथ पंत ने  टेस्ट मैचों में डेब्यू कर लिया।

दिनेश कार्तिक ने पिछले 2 मैचों में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं किया और पिछली 4 पारियों में उनका स्कोर 0,20,1,0  रहा हैं। विकेट के पीछे भी उनका प्रदर्शन साधारण रहा जिसके कारण आज पंत को मौका मिला है। 

दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS  

दर्शकों के लिए एक रोचक तथ्य यह भी है कि आज ही के दिन साल 2008 में विराट कोहली ने भी अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस पंत के भविष्य कोहली की तरह की शानदार रहने की बात कर रहे हैं। 

गौरतलब है की इंग्लैंड की सरजमीं पर चल रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से पीछे है। टीम की गेंदबाजी काफी हद तक असरदार है लेकिन भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण के सामने पानी मांगते नजर आए हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि बल्लेबाजी में संघर्ष कर रही टीम इंडिया के लिए पंत बल्लेबाजी में कितना योगदान करते है।
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें