109 रन पर टीम इंडिया हुई ऑलआउट,फैंस ने ऐसे उड़ाया इंदौर की पिच का मजाक, देखें Twitter रिएक्शन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में खेला जा रहा है। हालांकि पहले ही दिन मेजबान की हालत देखकर लग रहा है कि यह टेस्ट मैच भी पहले दो मैचों की तरह तीन दिन के अंदर ही खत्म हो जाएगा। अगर ऐसा देखने को मिलता हैं तो कोई हैरानी नहीं होने वाली है।
पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया की स्पिन तिकड़ी मैथ्यू कुह्नमैन, नाथन लियोन और टॉड मर्फी ने शानदार गेंदबाजी की है और भारतीय बल्लेबाजी क्रम को पटरी से उतार दिया है। भारत इस मैच में पहली पारी में दूसरे सेशन में 33.2 ओवरों में 109 पर सिमट गयी। कुह्नमैन ने अपने करियर में पहली बार 5 विकेट लिए। वहीं लियोन ने 3 और मर्फी ने के विकेट लिया।
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 22(52) रन विराट कोहली ने बनाये। मैच के पहले ही दिन भारत और पिच की ऐसी हालात देखकर फैंस ज्यादा खुश नजर नहीं आ रहे है, वो ट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे है। ट्विटर पर आयी प्रतिक्रियाओं में से कुछ यहाँ दी गयी है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस मैच में भारत ने दो बदलाव किये है। उन्होंने केएल राहुल की जगह युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जगह उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। राहुल को खराब फॉर्म के चलते बाहर किया गया है। वहीं तेज गेंदबाज शमी को आराम दिया गया है।
टीमें (प्लेइंग इलेवन)
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मारनस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन