भारत के दो दिग्गज रिटायर, इंग्लैंड को बड़ा फायदा! मोईन अली ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर कही बड़ी बात

Updated: Tue, May 13 2025 23:17 IST
Image Source: Google

पूर्व इंग्लिश ऑलराउंडर मोईन अली(Moeen Ali) का मानना है कि रोहित शर्मा(Rohit Sharma) और विराट कोहली(Virat Kohli) के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने से इंग्लैंड को भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज़ में बड़ा फायदा मिलेगा। उन्होंने दोनों खिलाड़ियों की कप्तानी और अनुभव को टीम इंडिया के लिए बड़ा नुकसान बताया।

भारत के स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा और विराट कोहली अब टेस्ट क्रिकेट का हिस्सा नहीं हैं, और पूर्व इंग्लैंड खिलाड़ी मोईन अली का मानना है कि ये इंग्लैंड टीम के लिए अच्छी खबर है। मोईन ने Sky Sports पर बात करते हुए कहा कि इन दोनों अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी से भारत की टेस्ट टीम को बड़ा झटका लग सकता है।

मोईन अली ने याद करते हुए कहा कि पिछली बार जब भारत इंग्लैंड दौरे पर आया था तो रोहित शर्मा ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी की थी और सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाए थे। ऐसे में उनके न खेलने से इंग्लैंड को फायदा हो सकता है।

उन्होंने आगे कहा कि विराट और रोहित जैसे लीडर्स की टेस्ट टीम से विदाई, भारत को लीडरशिप के मोर्चे पर भी कमजोर कर सकती है। खास तौर पर जब दोनों ने भारत के लिए टेस्ट कप्तानी की है और मैदान पर उनकी मौजूदगी टीम का आत्मविश्वास बढ़ाती थी।

विराट कोहली की टेस्ट क्रिकेट से विदाई पर मोईन ने कहा, “ये टेस्ट क्रिकेट के लिए बड़ा झटका है। विराट ने इस फॉर्मेट को आगे बढ़ाने के लिए बहुत कुछ किया है। सचिन तेंदुलकर के बाद वही वो नाम था जिसे देखने फैंस स्टेडियम भर देते थे।”

Also Read: LIVE Cricket Score

फिलहाल बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की टेस्ट टीम और नए कप्तान का ऐलान नहीं किया है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि विराट और रोहित की गैरमौजूदगी में कौन टीम को आगे ले जाएगा। हांलाकि खबरों की मानें तो टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल होंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें