ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप: यूएई ने कनाडा को 8 विकेट से हराया, इस खिलाड़ी ने जड़ा शतक

Updated: Sun, Jan 19 2020 12:08 IST
Twitter

ब्लॉमफोनटेन, 19 जनवरी| फिजी जॉन की नाबाद 102 रनों की पारी के दम पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने शनिवार को अंडर-19 वर्ल्ड कप के मैच में कनाडा को आठ विकेट से हरा दिया। कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए थे। इस लक्ष्य को यूएई ने 38.4 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

जॉन के अलावा अर्यान लाकड़ा ने 92 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 66 रन बनाए। जॉन ने 101 गेंदों की नाबाद पारी में 13 चौके और एक छक्का लगाया। जॉन के साथ अंश टंडन 28 रन बनाकर नाबाद लौटे।

इससे पहले कनाडा के बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदल नहीं सके। उसके लिए मिहीर पटेल ने 105 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 90 रन बनाए। वह टीम के सर्वोच्च स्कोरर रहे। उनके अलावा कोई और बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा सका।

रणधीर संधू ने 35, अखिल कुमार ने 30, मोहम्मद कमाल ने 31 रन बनाए।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें