T20 World Cup: अरे भाई भाई भाई...मुंह के बल गिरा 16 साल का बल्लेबाज, देखें VIDEO

Updated: Sun, Oct 16 2022 15:45 IST
UAE vs Netherlands

UAE vs Netherlands: ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो चुका है। नीदरलैंड और यूएई के बीच Simonds Stadium में खेले जा रहे मुकाबले में एक फनी घटना देखने को मिली जिसका वीडियो सामने आया है। यूएई के 16 साल के खिलाड़ी अयान खान के साथ ये वाक्या हुआ जब वो 5 रन पर आउट होने के बाद पवेलियन जा रहे होते हैं।

यूएई की बल्लेबाजी के 19.5 ओवर में फ्रेड क्लासेन लेंथ डिलिवरी पर अयान खाक को चौंका देते हैं। मिड-ऑफ की दिशा में बल्लेबाज शॉट खेलता है लेकिन, उससे चूक हो जाती है और गेंद सीधा टॉम कूपर के हाथों में समा जाती है। टॉम कूपर के लिए ये बेहद आसान सा कैच होता है। असल कहानी अयान खान के आउट होने के बाद शुरू होती है।

अयान खान आउट होकर पवेलियन जा रहे होते हैं कि इतने में बाउंड्री रोप से टकराकर वो मुंह के बल गिर जाते हैं। हालांकि, उन्हें ज्यादा चोट नहीं आती क्योंकि इस घटना के तुरंत बाद वो अपने पैरों पर खड़े होकर दौड़कर पवेलियन की ओर चले जाते हैं। बता दें कि यूएई की टीम नीदरलैंड के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 111 रन ही बना सकी।

यह भी पढ़ें: NAM Vs SL: भावुक हुए नामीबियाई खिलाड़ी, आंखों में आंसू लिए मनाया जीत का जश्न

जवाब में खबर लिखे जाने तक नीदररलैंड की टीम ने 3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 27 रन बना लिए हैं। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले मुकाबले की बात करें तो श्रीलंका टीम उलटफेर का शिकार हो गई है। एसोसिएट टीम नामीबिया ने श्रीलंका को 55 रनों से हरा दिया है। श्रीलंका टीम को मिली इस हार के बाद उनके फैंस में मातम की लहर दौड़ गई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें