अंपायर अलीम दार के रोकने के बाद भी नहीं रुके दहानी, विकेट लेकर ऐसे मनाया जश्न, देखें VIDEO
पाकिस्तान सुपर लीग(PSL) का 25वां मुकाबला शुक्रवार (18 फरवरी) को मुल्तान सुल्तान्स (Multan Sultans) और क्वेटा ग्लेडिएटर्स(Quetta Gladiators) के बीच खेला गया था, जिसे मुल्तान की टीम ने 117 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया है। इस मैच में मुल्तान सुल्तान्स की टीम के बल्लेबाज़ों के साथ-साथ गेंदबाज़ों ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया। जिसके दौरान एक मजेदार घटना भी देखने को मिली और अब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये घटना क्वेटा ग्लेडिएटर्स की पारी के 14वें में घटी। मैदान पर ग्लेडिएटर्स के लिए सरफराज और नसीम की जोड़ी थी और सुल्तान्स के लिए शाहनवाज दहानी गेंदबाज़ी कर रहे थे। इस ओवर की चौथी बॉल दहानी ने लेथ डिलिवरी की थी, जिस पर बल्लेबाज़ नसीम शाह बिल्कुल ही हक्के-बक्के रह गए और बॉल उनके पेड पर लगकर विकेटों पर जा लगी। बल्लेबाज़ की विकेट गिरती देख दहानी खुद को रोक नहीं पाए और अपने चित-परिचित अंदाज में मैदान पर दौड़ लगाने निकल पड़े। लेकिन उनकी इस सेलिग्रेशन के बीच अंपायर अलीम दार आ गए जिसका मज़ेदार वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये गेंदबाज़ अचानक ही विकेट लेने के बाद दौड़ने लगा था जिस वज़ह से अंपायर अलीम दार को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि ये गेंदबाज़ कहां को भागेगा। यहीं वज़ह थी जिसके कारण अलीम उन्हें पकड़ने की कोशिश करते कैमरे में कैद हो गए। हालांकि इस दौरान वो दहानी को पकड़ने के प्रयास में कामियाब नहीं हुए। जिस वज़ह से सोशल मीडिया पर अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा और फैंस इस पर मिली जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
मैच की बात करें तो मोहम्मद रिज़वान की कप्तानी वाली मुल्तान सुल्तान्स की टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था, जिसके बाद उन्होंने टॉप ऑर्डर की शानदारी पारियों के दम पर 245 रन बनाए। इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्वेटा ग्लेडिएटर्स की टीम के उमर अकमल के अलावा कोई भी खिलाड़ी 50 का स्कोर नहीं बना पाया और पूरी टीम सिर्फ 128 रनों पर ही सिमट गई।