'थर्ड अंपायर को बैन करना चाहिए' विराट को आउट दिया तो भड़क उठे फैंस; देखें VIDEO

Updated: Sun, Apr 10 2022 01:11 IST
Virat Kohli Out

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैगंलोर के बीच खेले गए मैच को आरसीबी की टीम ने 7 विकेट से जीत लिया है। इस मैच में बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने 48 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन इसके बाद वह विवादित तरीके से देवाल्ड ब्रेविस की बॉल पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए, जिसके बाद से ही फैंस थर्ड अंपायर के फैसले पर भड़के हुए हैं और लगातार ही उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

विराट कोहली ने आउट होने से पहले 36 बॉल पर 48 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइकरेट लगभग 134 का रहा और उनके बल्ले से पांच चौके भी देखने को मिले। बता दें कि इस मैच में विराट कोहली काफी अच्छी लय में नज़़र आ रहे थे और उनको बल्लेबाज़ी करता देख ऐसा लग रहा था कि वह इस मैच में जरुर अर्धशतकीय पारी खेलेंगी। हालांकि थर्ड अंपायर के फैसले के कारण ऐसा हो नहीं सका और विराट एक बार फिर विवादित फैसले का शिकार हुए।

दरअसल मैच के दौरान आरसीबी की पारी के 19वें ओवर में देवाल्ड ब्रेविस की पहली बॉल विराट कोहली के पैड पर जाकर लगी। जिस पर ग्राउंड अंपायर ने विराट को आउट करार दे दिया। विराट ने इस फैसले को चुनौती देते हुए डीआरएस का इस्तेमाल किया और फैसला थर्ड अंपायर के पास पहुंच गया। इसके बाद स्क्रीन पर रिव्यू चलाए गए जिसे देखकर ऐसा लगा कि यह बॉल पैड और बैट पर एक साथ लगी। हालांकि इसके बावजूद थर्ड अंपायर ने ग्राउंड अंपायर का फैसला नहीं बदला और विराट को पवेलियन वापस लौटना पड़ा। अब फैंस लगातार ही सोशल मीडिया पर रिएक्ट कर रहे हैं, जिनमें से कुछ हम आपको दिखाते हैं।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बता दें कि सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि थर्ड अंपायर के इस फैसले से विराट कोहली भी काफी निराश नज़र आए जिस वज़ह से पवेलियन वापस जाते समय ये स्टार बल्लेबाज़ काफी गुस्से में नज़र आया। गौरतलब है कि अगर थर्ड अंपायर विराट को आउट नहीं देते तो ये स्टार खिलाड़ी इस मैच में आईपीएल 2022 की पहली फिफ्टी लगा सकता था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें