IPL Auction: Auqib Nabi की भी खुल गई किस्मत, रफ्तार के सौदागर को Delhi Capitals ने इतने करोड़ में खरीदा
Auqib Nabi In IPL Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2026) के आगामी सीजन के लिए मंगलवार, 16 दिसंबर को अबू धाबी में मिनी ऑक्शन हो रहा है जहां दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने जम्मू-कश्मीर के रफ्तार के सौदागर औकिब नबी (Auqib Nabi) को पूरे 8 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदकर अपनी स्क्वाड में शामिल किया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। 29 साल के जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज़ औकिब नबी की किस्मत खुल गई है जो कि मिनी ऑक्शन में सिर्फ 30 लाख के बेस प्राइस पर उपलब्ध थे। उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के अलावा राजस्थान रॉयल्स, रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी आईपीएल फ्रेंचाइज़ी किसी भी हाल में खरीदना चाहती थी, जिस वज़ह से देखते ही देखते उनके लिए बिडिंग वॉर शुरू हो गई जो कि 57 बिड के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने आखिर में 8.40 करोड़ की मोटी बोली लगाकर जीती।
गौरतलब है कि औकिब नबी पावरप्ले में शानदार गेंदबाज़ी करने के लिए जाने जाते हैं और गेंद को अंदर और बाहर दोनों ही तरफ स्विंग करा सकते हैं। इतना ही नहीं, हाल ही में वो बेहद ही गज़ब की फॉर्म में दिखे हैं और उन्होंने साल 2025-26 में पांच रणजी मैचों में 29 विकेट लेने का कारनामा किया है। यही वज़ह है दिल्ली कैपिटल्स की टीम उन्हें किसी भी हाल में खरीदना चाहती थी।
बात करें अगर औकिब नबी के आंकड़ों की तो उनके नाम 36 फर्स्ट क्लास मैचों की 59 पारियों में 125 विकेट दर्ज हैं। वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 29 मैचों में 42 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा वो 34 टी20 मैचों में 43 विकेट भी ले चुके हैं। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के फैंस यही उम्मीद करेंगे कि जब औकिब नबी को आईपीएल 2026 के मंच पर अपना डेब्यू करने का मौका मिले तो वो मैदान पर जलवा बिखेर दें और DC के लिए करिश्माई प्रदर्शन करें।
Also Read: LIVE Cricket Score
ये भी जान लीजिए कि दिल्ली कैपिटल्स ने ऑक्शन में अब तकक औकिब नबी के अलावा साउथ अफ्रीका के धाकड़ खिलाड़ी डेविड मिलर (2 करोड़) और इंग्लैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ बेन डेकट (2 करोड़) को भी खरीदकर अपनी स्क्वाड में जोड़ लिया है।