Under 19 World Cup 2022 : पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ 24 रन से हराया

Updated: Fri, Jan 21 2022 14:50 IST
Image Source: Google

अब्दुल फसीह के अर्धशतक और माज सदाकत के नाबाद 42 रन की मदद से पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 24 रनों से हराकर मैच अपने नाम कर लिया। दोनों टीमों के बीच अंडर-19 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप शुक्रवार को यहां ब्रायन लारा स्टेडियम में (आईएसटी) खेला गया।

बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने पचास ओवर में नौ विकेट खोकर 239 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज शहजाद (43), अब्दुल फसीह के अर्धशतक (68) और माज द्वारा खेली गई 42 रन की पारी से पाकिस्तान एक शीर्ष स्कोर पर पहुंचा, जहां टीम ने अफगानिस्तान को 240 रन का लक्ष्य दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम पचास ओवर में नौ विकेट खोकर 215 रन पर ढेर हो गई। सलामी बल्लेबाज बिलाल सायेदी ने 42 रन की पारी खेली। वहीं, अन्य बल्लेबाजों द्वारा निर्धारित स्कोर न बना पाने से टीम मैच हार गई। पाक के गेंदबाज अवेश अली ने तीन विकेट और कासिम अकरम ने दो विकेट लिए।

संक्षिप्त स्कोर :

पाकिस्तान : 50 ओवरों में 239/9 (मुहम्मद शहजाद 43, अब्दुल फसीह 68, माज सदाकत 42 नाबाद; इजहरुलहक नवीद 3/41)।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

अफगानिस्तान : 50 ओवर में 215/9 (बिलाल सईदी 42; अवैस अली 3/36)।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें