BREAKING NEWS: तीसरे टेस्ट से बाहर हो सकता है टीम इंडिया का ये खिलाड़ी,कोच रवि शास्त्री ने दिए संकेत

Updated: Sun, Dec 23 2018 11:52 IST
Google Search

23 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया चोटिल खिलाड़ियों की परेशानी से झूझ रही है। चोट के चलते रविचंद्रन अश्विन और रोहित शर्मा दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाए, वहीं पृथ्वी शॉ पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए। मेलबर्न में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले अब रविंद्र जडेजा को लेकर भी बुरी खबर आई है। 

टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने मीडिया से बातचीत में बताया कि जडेजा ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत से ही कंधे की चोट से झूझ रहे हैं। शास्त्री ने यह भी खुलासा किया कि 100 प्रतिशत फिट ना होने के कारण जडेजा पर्थ में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हो सके थे। 

शास्त्री ने बताया कि,जडेजा को अभी भी कंधे में जकड़न महसूस हो रही है। जडेजा ने मेलबर्न पहुंचकर इंजेक्शन भी लिया है। मैच से पहले फिटनेस टेस्ट के बाद ही उनके खेलने को लेकर कोई फैसला किया जाएगा। 

इसके अलावा अश्विन भी पूरी तरफ फिट नहीं है। ऐसे में टीम इंडिया मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें