श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने फिर से पहनी मास्क, दिल्ली टेस्ट मैच में ऐसी हरकत कर बीसीसीआई को सोचने पर किया मजबूर

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

नई दिल्ली, 5 दिसंबर>  फिरोजशाह कोटला मैदान पर भारत के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को हवा की गुणवत्ता में गिरावट आने के कारण एक बार फिर श्रीलंकाई खिलाड़ी मैदान पर मास्क पहन कर उतरे। वहीं तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल ने बीच मैदान पर उल्टी की। चौथे दिन नौ विकेट के नुकसान पर 356 रनों से आगे खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम छह ओवरों में कुल 373 रनों पर ही सिमट गई। इसके बाद जब भारत ने अपनी दूसरी पारी शुरू की तो मेहमान टीम के तकरीबन सात खिलाड़ी मास्क पहनकर मैदान पर उतरे। 

PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  

वायु गुणवत्ता और मौसम पूवार्नुमान और अनुसंधान की प्रणाली (एसएएफएआर) राजधानी दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एसीयू) 372 दर्ज किया गया है, जो सबसे खराब है।  दिल्ली की वायु में पार्टिकुलेट मैटर 2.5 (पीएम 2.5) देखा गया है, जो सबसे खराब है और इस कारण लोगों को फेफड़ों के संक्रमण और अन्य श्वास संबंधी समस्याएं होती हैं। 

इन खिलाड़ियों में कप्तान दिनेश चंडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, सादिरा समाराविक्रमा, धनंजय डी सिल्वा के नाम शामिल हैं। हालांकि विकेटकीपर निरोशन डिकेवाल के अलावा लकमल ने मास्क नहीं पहने थे।  लकमल ने 10वें ओवर में मैदान में वापसी की। इससे पहले लकमल छठवें ओवर में उल्टी के बाद मैदान से बाहर चले गए थे। लाइव स्कोर

इससे पहले, दूसरे दिन रविवार के दूसरे सत्र में भी श्रीलंका के पांच से ज्यादा खिलाड़ी मैदान पर मास्क पहनकर उतरे थे। हालांकि, श्रीलंका के किसी भी बल्लेबाज ने बल्लेबाजी के दौरान मास्क नहीं पहना था। मैथ्यूज ने तीसरे दिन की पारी में दो सत्र तक बिना मास्क पहने बल्लेबाजी की थी। वहीं चंडीमल ने तीसरे दिन के अंत तक बिना मास्क पहने बल्लेबाजी की थी। चौथे दिन भी चंडीमल ने जितनी बल्लेबाजी की उस दौरान मास्क नहीं पहना था।  PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें