UP T20 League Final में CM योगी ने करवाया टॉस, सिक्का उछालने का VIDEO हुआ वायरल
लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को काशी रुद्रास और मेरठ मावेरिक्स के बीच यूपी टी-20 लीग का फाइनल खेला गया, जिसे काशी की टीम ने आसानी से 8 विकेट से जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया। इस मैच की खास बात ये रही कि मैच देखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
सीएम योगी ने फाइनल मुकाबले की औपचारिक शुरुआत की और टॉस के लिए सिक्का भी उछाला। इस मजेदार नज़ारे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस दौरान सीएम योगी के साथ राजीव शुक्ला भी मौजूद थे। इस घटना का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
काशी रुद्रास ने पहले क्वालीफायर में मेरठ मावेरिक्स को हराकर सीधे फाइनल में जगह बना ली थी। इस मुकाबले में रुद्रस ने 166 रनों का बचाव करते हुए रोमांचक जीत हासिल की थी और मावेरिक्स को सिर्फ 5 रन से मात दी थी। इसके बाद मावेरिक्स को खिताब की दौड़ में बने रहने के लिए क्वालीफायर 2 खेलना पड़ा। यहां उनका सामना लखनऊ फाल्कन्स से हुआ। फाल्कन्स ने एलिमिनेटर में गोरखपुर लायंस को हराया था और अच्छे फॉर्म में दिख रहे थे। हालांकि, मावेरिक्स ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए फाल्कन्स को 19 रनों से पराजित किया और फाइनल में काशी रुद्रास से दोबारा भिड़ने का मौका हासिल किया।
फाइनल मुकाबले में मावेरिक्स की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। पारी की दूसरी ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज़ स्वास्तिक चिकारा बिना खाता खोले आउट हो गए। प्रशांत चौधरी के 37 रनों की बदौलत मेरठ की टीम किसी तरह 20 ओवरों में 144 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रही लेकिन इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी काशी की टीम ने इस लक्ष्य को बौना साबित करते हुए सिर्फ 2 विकेट खोकर 15.4 ओवर में ही जीत हासिल कर ली।
इस अहम मैच में मावेरिक्स के लिए सबसे बड़ी चिंता रही उनके प्रमुख बल्लेबाज़ रिंकू सिंह की गैरमौजूदगी। रिंकू इस समय भारतीय टीम के साथ एशिया कप की तैयारी के लिए यूएई में हैं और इसी वजह से वो फाइनल में हिस्सा नहीं ले पाए। रिंकू ने टूर्नामेंट में 11 मैचों में 62 की औसत और 178.85 की स्ट्राइक रेट से 372 रन बनाए थे। वो टीम के सबसे भरोसेमंद फिनिशर रहे।
Also Read: LIVE Cricket Score
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भी उन्होंने अब तक 33 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 546 रन बनाए हैं, जिनमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 161.06 ये दिखाती है कि वो कितने विस्फोटक बल्लेबाज़ हैं।