UP-W vs GG-W, WPL Dream 11 Team: एलिसा हीली को बनाएं कप्तान, 4 ऑलराउंडर टीम में करें शामिल; देखें Fantasy Team
UP-W vs GG-W, WPL Dream 11 Team
वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 का तीसरा मुकाबला यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच रविवार को डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकैडमी में खेला जाएगा। गुजरात जायंट्स के लिए टूर्नामेंट की शुरूआत कुछ खास नहीं रही है। उन्हें पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 143 रनों के बड़े अंतर से हराया था।
इस मुकाबले में एलिसा हीली पर दांव खेला जा सकता है। एलिसा ओपनर बैटर हैं और आक्रमक क्रिकेट खेलती हैं। उन्होंने टी20 क्रिकेट में अब तक 141 मैचों में कुल 2489 रन ठोके हैं। एलिसा हीली के अलावा दीप्ति शर्मा, ताहलिया मैकग्राथ या एश गार्डनर को कप्तान या उपकप्तान बनाना एक अच्छा फैसला हो सकता है।
UP-W vs GG-W: मैच से जुड़ी जानकारी
दिन - रविवार, 05 मार्च, 2023
समय - 07:30 AM IST
वेन्यू - डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकैडमी, मुंबई
UP-W vs GG-W, Pitch Report
यह मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां की पिच बल्लेबाज़ों को मदद करती है। ऐसे में आप अपनी ड्रीम टीम में ज्यादा से ज्यादा बल्लेबाज़ों और ऑलराउंडर्स को शामिल कर सकते हैं। इस पिच पर पहली इनिंग का औसत स्कोर 179 रन रहा है। टॉस जीतने वाली टीम विपक्षी टीम को पहले बैटिंग करने को कह सकती है। हालांकि यहां पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया था जिसमें मुंबई ने पहले बैटिंग करके 207 रन बनाए थे। इसके बाद गुजरात की टीम महज 64 रनों पर सिमट गई थी।
UP-W vs GG-W: Where to Watch?
वुमेंस आईपीएल के सभी मैच Sports 18 पर प्रसारित किये जाएंगे। क्रिकेट मैच WPL को JIO Cinema पर भी इन्जॉय कर सकते हैं।
UP-W vs GG-W Team News:
Gujarat Giants – वुमेंस प्रीमियर लीग के पहले मैच में गुजरात जायंट्स की कप्तानी बेथ मूनी रिटायर्ड आउट हुई थी। हालांकि उनकी फिटनेस पर अब तक कोई अपडेल नहीं मिला है।
UP-W vs GG-W, Dream11 Team
विकेटकीपर - एलिसा हीली
बल्लेबाज़ - ग्रेस हैरिस, सबभिनेनी मेघना, दयालन हेमलता, ताहलिया मैकग्राथ
ऑलराउंडर - सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा, एश गार्डनर, स्नेह राणा
गेंदबाज - शबनीम इस्माइल, जॉर्जिया वेयरहम
UP Warriorz Probable Playing XI
किरण नवगिरे, एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), देविका वैद्य, सिमरन शेख, ताहलिया मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा, पारशवी चोपड़ा, ग्रेस हैरिस, राजेश्वरी गायकवाड़, सोफी एक्लेस्टोन, शबनम इस्माइल
Gujarat Giants Probable Playing XI
बेथ मूनी (कप्तान और विकेटकीपर), सबभिनेनी मेघना, हरलीन देओल, एश गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, दयालन हेमलता, जॉर्जिया वेयरहम, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, मोनिका पटेल, मानसी जोशी
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।