मुंबई इंडियंस से नहीं किस्मत से हारी यूपी वॉरियर्स, थर्ड अंपायर तक को बदलना पड़ा अपना फैसला; देखें VIDEO

Updated: Mon, Mar 13 2023 14:20 IST
Cricket Image for मुंबई इंडियंस से नहीं किस्मत से हारी यूपी वॉरियर्स, थर्ड अंपायर तक को बदलना पड़ा अ (Harmanpreet Kaur)

WPL 2023: क्रिकेट के खेल में किस्मत का साथ होना भी बेहद जरूरी है। इस खेल के इतिहास में ऐसी कई घटना घटी जिसमें किस्मत ने एक टीम या खिलाड़ी का भरपूर साथ दिया और फिर उनके नाम के इतिहास लिखे गए। ऐसा ही वुमेंस प्रीमियर लीग में भी देखने को मिला है। दरअसल, इस टूर्नामेंट का 10वां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया था जिसे MI की टीम ने 8 विकेट से जीत लिया, इसी बीच मुकाबले के दौरान 2 बार ऐसी घटनाएं घटी जिसके दौरान किस्मत ने सिर्फ और सिर्फ मुंबई का साथ दिया और यूपी यह मैच हार बैठी।

हेले मैथ्यूज को मिला किस्मत का साथ: मुंबई इंडियंस की सलामी बल्लेबाज़ हेले मैथ्यूज को यूपी के खिलाफ खूब किस्मत का साथ मिला। दरअसल, MI की पारी के 5वें ओवर में थर्ड अंपायर ने मैथ्यूज को आउट दे दिया था। आमतौर पर थर्ड अंपायर का फैसला आखिरी फैसला होता है, लेकिन यहां मैथ्यूज ने पवेलियन जाने से मना कर दिया और फिर जब एक बार फिर अलग-अलग एंगल के रिप्ले देखा गया तब पता चला कि मैथ्यूज नॉट आउट हैं। थर्ड अंपायर ने अपना फैसला बदला, यह क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ है।

बोल्ड होकर भी बच गई हरमनप्रीत कौर: यूपी बनाम मुंबई मुकाबले में यूपी ने एक समय बढ़त बना ली थी। MI मुश्किलों में नज़र आ रही थी, लेकिन फिर हरमनप्रीत कौर ने मौर्चा संभाला और 33 गेंदों पर नाबाद 53 रन ठोककर अपनी टीम को मैच जीता दिया। इसी बीच एक घटना ऐसी घटी जब हरमनप्रीत कौ भी किस्मत का खूब साथ मिला।

दरअसल, मुंबई इंडियंस की पारी के 11वें ओवर में अंजलि सरवानी ने हरमनप्रीत कौर को 7 रनों के स्कोर पर बोल्ड कर दिया था। गेंद लेग स्टंप से टकराई थी, लेकिन यहां बेल्स स्टंप से नीचे नहीं गिरी और यूपी वॉरियर्स के सभी खिलाड़ी हैरत में रह गए। हरमनप्रीत कौर को भी यह अंदाजा था कि उन्हें एक बड़ा जीवनदान मिला है, ऐसे में उनके चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान नज़र आई। इसके बाद ही उन्होंने अपने गियर बदले और टीम को मैच जीता दिया।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

अपराजित है मुंबई इंडियंस: WPL 2023 में मुंबई इंडियंस अब तक अपराजित रही है। जी हां, यह टीम 4 मुकाबले खेल चुकी है और उन्होंने इस दौरान एक भी मैच में हार का सामना नहीं किया है। पॉइंट्स टेबल पर मुंबई की टीम 8 अंक और +3.524 नेट रन रेट के साथ टॉप पर विराजमान है। अब तक इस टीम ने 4 में से तीन मैचों में विपक्षी टीम को ऑल आउट किया है। बता दें कि वुमेंस प्रीमियर लीग के नियमों के अनुसार जो भी टीम पॉइंट्स टेबल के टॉप पर रहती है वह सीधा फाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें