UP वॉरियर्स ने WPL 2026 के लिए कप्तान का किया ऐलान, दीप्ति शर्मा नहीं इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को सौंपी कमान

Updated: Sun, Jan 04 2026 21:25 IST
Image Source: Google

UP वॉरियर्स ने महिला प्रीमियर लीग (WPL 2026) से पहले बड़ा फैसला लेते हुए मेग लैनिंग (Meg Lanning) को टीम की नई कप्तान नियुक्त किया है। फ्रेंचाइज़ी ने भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) के बजाय ऑस्ट्रेलिया की अनुभवी खिलाड़ी पर भरोसा जताया है।

महिला प्रीमियर लीग 2026 से पहले UP वॉरियर्स ने अपनी कप्तानी को लेकर बड़ा ऐलान किया है। फ्रेंचाइज़ी ने ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज बल्लेबाज़ मेग लैनिंग को टीम की कमान सौंपी है। 33 वर्षीय लैनिंग, जो ऑस्ट्रेलिया को दो वनडे वर्ल्ड कप और पांच टी20 वर्ल्ड कप जिता चुकी हैं, अब UP वॉरियर्स का नेतृत्व करेंगी, जिसकी जानकारी खुद फ्रेंचाइज़ी ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर सांझा की है।

मेग लैनिंग को WPL 2026 मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज़ कर दिया था, जिसके बाद UP वॉरियर्स ने दिल्ली में हुए ऑक्शन में उन्हें 1.90 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। कप्तानी की रेस में उनका नाम भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा से आगे रखा गया, जिन्हें फ्रेंचाइज़ी ने 3.2 करोड़ रुपये में राइट टू मैच विकल्प के जरिए दोबारा खरीदा था।

दीप्ति शर्मा ने WPL 2025 में UP वॉरियर्स की कप्तानी संभाली थी, जब एलिसा हीली चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गई थीं। हालांकि, इस बार फ्रेंचाइज़ी ने अनुभव को तरजीह देते हुए लैनिंग को कप्तान बनाया है। दीप्ति अब टीम में एक अहम खिलाड़ी की भूमिका निभाती नजर आएंगी।

दिल्ली कैपिटल्स के साथ मेग लैनिंग ने लगातार तीन WPL फाइनल खेले थे, हालांकि टीम खिताब जीतने में सफल नहीं हो सकी। अब UP वॉरियर्स के साथ लैनिंग नई शुरुआत करेंगी, जहां उनकी जोड़ी हेड कोच अभिषेक नायर के साथ बनेगी।

आंकड़ों की बात करें तो दीप्ति शर्मा ने अब तक UP वॉरियर्स के लिए 507 रन बनाए हैं और 27 विकेट झटके हैं। वहीं मेग लैनिंग ने WPL में अब तक 952 रन बनाए हैं, जिसमें नौ अर्धशतक शामिल हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

WPL 2026 की शुरुआत 9 जनवरी से होगी, जबकि UP वॉरियर्स अपना पहला मुकाबला 10 जनवरी को गुजरात जायंट्स के खिलाफ नवी मुंबई में खेलेगी। टूर्नामेंट का फाइनल 5 फरवरी को वडोदरा में खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें