WTC Points Table में मचा भूचाल, पर्थ में ऐतिहासिक जीत के साथ टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया से छीना नंबर-1 का ताज

Updated: Mon, Nov 25 2024 15:03 IST
Team India

ICC World Test Championship Points Table: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Test) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का पहला टेस्ट मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया था जहां सोमवार, 25 नवंबर को पहले टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों के विशाल अंतर से हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की। इसी के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला है।

पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का हराने के साथ ही अब टीम इंडिया एक बार फिर WTC की पॉइंट्स टेबल पर नंबर-1 का पायदान हासिल कर चुकी है। टीम इंडिया ने अब तक 15 मैचों में 9 मैच जीते हैं जिसके साथ ही वो 110 पॉइंट्स और 61.11 की PCT के साथ पहले पायदान पर है।

दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत से मिली हार के बाद वो एक पायदान नीचे गिरकर दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने मौजूदा WTC सर्कल में अब तक 13 मैचों में से 8 में जीत, 4 में हार और एक में ड्रा का सामना किया है जिसके साथ ही उनके नाम अब 90 पॉइंट्स और 57.69 का PCT है।

ये भी जान लीजिए कि WTC पॉइंट्स टेबल की टॉप-4 टीमों में भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीम भी मौजूदा है। श्रीलंका ने 9 मैचों में से 5 मैच जीतकर 60 पॉइंट्स और 55.56 की PCT बना रखी है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम 11 मैचों में 6 जीत और 5 हार के साथ 72 पॉइंट्स और 54.55 की PCT के साथ वहां बनी हुई है।  

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तो भारत ने पहला टेस्ट 295 रनों से जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। रनों के लिहाज से SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड औऱ ऑस्ट्रेलिया) देशों में भारत की यह सबसे बड़ी टेस्ट जीत है। इतना ही नहीं, पहली बार ऐसा हुआ है जब ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया कोई टेस्ट हारी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें