WATCH: Vaibhav Suryavanshi ने 171 रन की पारी में बनाए 2 अनोखे World Record,ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने शुक्रवार (12 दिसंबर) को संयुक्त अरब अमीरात(यूएई)के खिलाफ दुबई की आईसीसी अकेडमी में खेले गए अंडर-19 एशिया कप के पहले मैच में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। सूर्यवंशी ने 180 की स्ट्राईक रेट से 95 गेंदों में 171 रन की पारी खेली,जिसमें 9 चौके और 14 छक्के जड़े। अपनी पारी में उन्होंने 120 रन सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए बनाए।
सूर्यवंशी ने इस दौरान 56 गेंदों में अपना शतक पूरा किया जो यूथ वनडे इतिहास में तीसरा सबसे तेज शतक है। उन्होंने ही सबसे तेज 52 गेंदों में शतक लगाया है।
सूर्यवंशी ने यूथ वनडे मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया के माइकल हिल का रिकॉर्ड तोड़ा,जिन्हें 2008 में नामीबिया के खिलाफ अंडर-19 मुकाबले में 12 छक्के जड़े थे।
इसके अलावा 14 साल के सूर्यवंशी इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने अपने यूथ वनडे करियर में 50 या उससे ज्यादा छक्के जड़े हैं।
एक यूथ वनडे पारी में सर्वाधिक छक्के
14 - वैभव सूर्यवंशी बनाम यूएई, 2025
12 - माइकल हिल बनाम नामीबिया, 2008
11 - क्रेग सिमंस बनाम केन्या, 2002
10- शाहज़ेब खान बनाम भारत, 2024
सूर्यवंशी ने हाल ही में भारत के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कई रिकॉर्ड तोड़े। अपनी सिर्फ 17वीं टी20 पारी में पहला सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी शतक जड़ते हुए, सूर्यवंशी दुनिया के पहले ऐसे टीनएजर ने जिन्होंने अपने शुरुआती करियर में तीन टी-20 शतक लगाए।
बता दें कि नवंबर की शुरुआत में, सूर्यवंशी को कतर में आयोजित राइजिंग स्टार्स एशिया कप के दौरान पहली बार इंडिया ए की कैप मिली। टूर्नामेंट में दोहा में यूएई के खिलाफ उन्होंने मात्र 32 गेंदों में शानदार शतक जड़कर इतिहास रचा था।