Vaibhav Suryavanshi ने तूफानी शतक ठोककर रचा इतिहास, एक साथ तोड़ा Rohit Sharma और Abhishek Sharma का महारिकॉर्ड

Updated: Fri, Nov 14 2025 19:12 IST
Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi Record: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने शुक्रवार, 14 नवंबर को एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 (Asia Cup Rising Stars 2025) टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में यूएई (IND-A vs UAE) के खिलाफ 42 गेंदों पर 144 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का खास टी20 रिकॉर्ड तोड़ा है।

जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने इंडिया-ए के लिए सलामी बल्लेबाज़ी करते हुए 42 गेंदों पर 11 चौके और 15 छक्के की मदद से 144 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 343.86 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

इसी के साथ अब वो बतौर भारतीय टी20 फॉर्मेट में रोहित शर्मा को पछाड़ते हुए तीसरी सबसे तेज सेंचुरी ठोकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 32 गेंदों में ये कारनामा करके ऋषभ पंत की बराबरी की है जिन्होंने साल 2018 में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ टी20 मैच में 32 गेंदों पर शतक जड़ा था। बात करें अगर रोहित शर्मा की तो वो इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में एक पायदान नीचे खिसक गए हैं। उन्होंने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 35 बॉल में टी20 सेंचुरी ठोकी थी।

बतौर भारतीय सबसे तेज टी20 सेंचुरी

उर्वी पटेल - 28 बॉल बनाम त्रिपुरा (साल 2024)

अभिषेक शर्मा- 28 बॉल बनाम मेघालय (साल 2024)

ऋषभ पंत - 32 बॉल बनाम हिमाचल प्रदेश (साल 2018)

वैभव सूर्यवंशी - 32 बॉल बनाम यूएई (साल 2025)

रोहित शर्मा - 35 बॉल बनाम श्रीलंका (साल 2017)

इतना ही नहीं, इसके अलावा वैभव टी20 क्रिकेट में बतौर भारतीय चौथी सबसे बड़ी इनिंग खेलने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा को पछाड़ा है जिन्होंने साल 2025 में आईपीएल के दौरान पंजाब किंग्स के खिलाफ 141 रनों की पारी खेली थी। जान लें कि बतौर भारतीय सबसे बड़ी टी20 इनिंग खेलने का रिकॉर्ड तिलक वर्मा के नाम दर्ज है, जिन्होंने साल 2024 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान मेघालय के खिलाफ 151 रनों की पारी खेली।

ऐसी है दोनों टीमें

भारत ए (प्लेइंग इलेवन): प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, नमन धीर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), रमनदीप सिंह, आशुतोष शर्मा, हर्ष दुबे, यश ठाकुर, गुरजापनीत सिंह, सुयश शर्मा।

Also Read: LIVE Cricket Score

संयुक्त अरब अमीरात (प्लेइंग इलेवन): अलीशान शराफू (कप्तान), सैयद हैदर (विकेटकीपर), सोहैब खान, मयंक राजेश कुमार, हर्षित कौशिक, अयान अफजल खान, अहमद तारिक, मुहम्मद अरफान, मुहम्मद फ़राज़ुद्दीन, मुहम्मद रोहिद खान, मुहम्मद जवादुल्लाह। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें