ध्रुव जुरेल और हसरंगा पर टूटी वरुण की गूगली; देखिए Video कैसे एक ही ओवर में झटके दो विकेट
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने एक ही ओवर में खेल का रुख बदल दिया। 8वें ओवर में वरुण ने पहले ध्रुव जुरेल को शानदार गूगली पर बोल्ड किया और फिर वानिंदु हसरंगा को क्लासिक स्पिन से पवेलियन भेजा। दोनों बल्लेबाज़ खाता तक नहीं खोल सके। इस ओवर के साथ ही केकेआर ने मैच पर पकड़ बना ली।
कोलकाता नाइट राइडर्स के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अपनी फिरकी का जबरदस्त नमूना पेश किया। 207 रनों के बचाव में ईडन गार्डन्स की पिच पर कोलकाता के स्पिनर्स ने कमाल की गेंदबाजी की।
पहले मोईन अली ने शुरुआत में बल्लेबाज़ों को परेशान किया और फिर वरुण चक्रवर्ती ने 8वें ओवर में गेम का रुख ही बदल दिया। इस ओवर में उन्होंने दो विकेट लेकर राजस्थान की उम्मीदों को झटका दिया। तीसरी गेंद पर उन्होंने ध्रुव जुरेल को शानदार गूगली पर क्लीन बोल्ड किया। जुरेल गेंद की दिशा समझ ही नहीं पाए और बल्ले और पैड के बीच गैप छोड़ बैठे।
इसके बाद पांचवीं गेंद पर हसरंगा को भी उन्होंने बाहर की लाइन से गूगली फेंककर चकमा दिया। हसरंगा क्रीज़ से हिले तक नहीं और गेंद सीधा स्टंप्स पर जा लगी। इस ओवर के बाद राजस्थान की टीम 71 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी और कोलकाता ने मैच पर पकड़ बनाई। वरुण ने अपने 4 ओवरों में 32 रन देकर 2 विकेट झटके।
VIDEO:
मैच कि बात करें तो कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2025 के 53वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 206 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 205 रन ही बना सकी और एक रन से मुकाबला हार गई। राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने 95 रन की पारी खेली लेकिन जीत नहीं दिला सके।