रणजी ट्रॉफी फाइनल: सौराष्ट्र ने दूसरे दिन बनाए 8 विकेट पर 384 रन,पुजारा- अर्पित ने खेली दमदार पारी

Updated: Tue, Mar 10 2020 23:22 IST
IANS

राजकोट, 10 मार्च| अर्पित वासवदा (106) और चेतेश्वर पुजारा (66) की शानदार पारियों के सहारे सौराष्ट्र ने यहां सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बंगाल के खिलाफ जारी रणजी ट्रॉफी फाइनल मुकाबले के दूसरे दिन मंगलवार को अपनी पहली पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक आठ विकेट पर 384 रन का स्कोर बना लिया।

सौराष्ट्र ने अपने कल के स्कोर पांच विकेट पर 206 रन से आगे खेलना शुरू किया। कल के एकमात्र अविजित बल्लेबाज अर्पित ने 29 से आगे खेलना शुरू किया। उनके साथ बल्लेबाजी करने आए कल रिटायर्ड होने वाले अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अपनी पारी को पांच रन से आगे बढ़ाया।

दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए छठे विकेट के लिए 142 रनों की साझेदारी करके सौराष्ट्र को मजबूती दी। इस दौरान अर्पित ने अपना शतक जबकि पूजारा ने अपना अर्धशतक पूरा किया। अर्पित ने 287 गेंदों पर 11 चौके लगाए। वहीं, पुजारा ने अपने प्रथम श्रेणी का 60वां अर्धशतक पूरा किया। पुजारा ने 237 गेंदों की पारी में पांच चौके लगाए।

अर्पित टीम के 348 के स्कोर पर छठे बल्लेबाज के रूप में जबकि पुजारा टीम के 358 के स्कोर पर सातवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। सौराष्ट्र को दिन का आठवां झटका प्रेरक माकंड (0) के रूप में 364 के स्कोर पर लगा।

चिराग जानी 44 गेंदों पर एक चौके की मदद से 13 और धर्मेंद्रसिंह जडेजा 22 गेंदों पर तीन चौकों की बदौलत 13 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों बल्लेबाजों के बीच नौवें विकेट के लिए अब तक 20 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

बंगाल की ओर से आकाश दीप ने अब तक तीन और मुकेश कुमार तथा शाहबाज अहमद ने दो-दो, जबकि इशान पोरेल ने विकेट लिए।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें