साउथ अफ्रीका के एक और दिग्गज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान !

Updated: Mon, Dec 23 2019 16:23 IST
twitter

23 दिसंबर। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद से वर्नोन फिलेंडर क्रिकेट से अलग हो जाएंगे। 

वर्नोन फिलेंडर ने अपने टेस्ट करियर में 60 मैच में कुल 216 विकेट लेने में सफल रहे हैं। वहीं वनडे में 30 मैच खेलकर 41 विकेट चटकाने में सफल रहे हैं। इसके साथ - साथ टी-इंटरनेशनल में  वर्नोन फिलेंडर ने 7 मैच खेलकर 4 विकेट लेने में सफल रहे हैं। 

वर्नोन फिलेंडर ने साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू साल 2007 में आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच खेलकर किया था।  वर्नोन फिलेंडर ने आखिरी टेस्ट मैच भारत के खिलाफ साल 2019 में पुणे टेस्ट में खेला था।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए सााउथ अफ्रीकी टीम

टेस्ट टीम : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), तेंबा बावुमा, क्विंटन डी कॉक, डीन एल्गर, ब्यूरेन हेंड्रिक्स, केशव महाराज, पीटर मलान, ऐडन मार्करैम, जुबेर हम्जा, एनरिच नोर्त्जे, डेन पेटरसन, एंडिले फेहलुकवायो, वर्नोन फिलेंडर, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रुडी सेकंड, रासी वान डेर रुसेन।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें