इंटरनेशनल क्रिकेट से कुछ समय पहले संन्यास लेने वाले वर्नोन फिलेंडर को झटका,इस टीम ने तोड़ा करार

Updated: Tue, May 12 2020 13:56 IST
IANS

लंदन, 12 मई | इंग्लिश काउंटी क्लब समरसेट ने साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर का अनुबंध रद्द करने की घोषणा की है। फिलेंडर कोलपाक खिलाड़ी के तौर पर इस साल की शुरुआत में इंग्लिश काउंटी क्लब समरसेट से जुड़े थे। उन्हें अप्रैल में क्लब से जुड़ना था, लेकिन कोरोनावायरस के कारण इंग्लैंड में सभी तरह की क्रिकेट गतिविधियां स्थगित हुई पड़ी है।

समरसेट के क्रिकेट निदेशक एंडी हैरी ने कहा, "सभी क्लब के लिए यह बहुत ही अनिश्चित और चुनौतीपूर्ण समय हैं। एक जुलाई तक किसी भी तरह की क्रिकेट होने की संभावना नहीं है। मैं वर्नोन को धन्यवाद देना चाहूंगा, जिन्होंने मौजूदा परिस्थितियों को समझते हुए आपसी सहमति के आधार इस नतीजे पर पहुंचने का फैसला किया है। उम्मीद है कि वह समरसेट में फिर से लौटेंगे।"

फिलेंडर को क्लब के लिए सभी फारमेट्स में सभी मुकाबलों खेलने थे। वह इससे पहले 2012 में क्लब के लिए खेल चुके हैं। पांच मैचों के अपने करार के दौरान फिलेंडर ने 23 विकेट हासिल किए थे।

फिलेंडर ने इसी साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 64 टेस्ट, 30 वनडे और सात टी 20 मैच खेले थे।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें