'गाबा टेस्ट याद है, इंग्लैंड की टीम डरी हुई है', इंग्लैंड पर सवाल उठाने के बाद शेन वॉर्न हुए ट्रोल

Updated: Mon, Feb 08 2021 16:27 IST
Cricket Image for 'गाबा टेस्ट याद है, इंग्लैंड की टीम डरी हुई है', इंग्लैंड पर सवाल उठाने के बाद शेन (Image Credit: Cricketnmore)

भारत के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड की टीम बहुत ही मज़बूत स्थिति में पहुंच चुकी है लेकिन कहीं न कहीं भारतीय स्टार बल्लेबाज़ी के डर से इंग्लैंड ने पारी घोषित नहीं की और कई क्रिकेट दिग्गज इंग्लैंड की इस रणनीति पर सवाल उठा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान स्पिनर शेन वॉर्न ने भी इंग्लैंड की रणनीति पर सवाल उठाए लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें ही ट्रोल कर दिया।

दरअसल, इंग्लैंड के पारी घोषित करने में देरी करने पर वॉर्न ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'बहुत हैरान हूं कि इंग्लैंड ने अभी तक पारी घोषित नहीं की और वो जल्दी से 400 रन बनाने के लिए नहीं गए। इंग्लैंड ने पहली पारी में भी लंबी बल्लेबाजी की और अब भी खेल को अपने से दूर जाने दे रहे हैं बिना कोई जल्दबाज़ी दिखाए। निश्चित रूप से वे अब बेहतर गेंदबाजी कर सकते हैं और ओवरों को बर्बाद कर रहे हैं और कोई रन नहीं बना रहे हैं।'

वॉर्न के इस ट्वीट पर फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। फैंस उन्हें जवाब देते हुए कह रहे हैं कि गाबा टेस्ट याद है, ये ऑस्ट्रेलिया की टीम नहीं है, जो गलती ऑस्ट्रेलिया ने की थी वो इंग्लैंड नहीं करना चाहता। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि इंग्लैंड उस तरह से मैच नहीं हारना चाहता जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने मैच गंवाया।' 

आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से वॉर्न को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं।

 

बेशक इंग्लैंड ने पारी घोषित ना की हो लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को दूसरी पारी में 178 रनों पर ऑलआउट कर दिया। इसका मतलब ये है कि भारत को ये मैच जीतने के लिए अब 420 रनों की जरूरत है। ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज टीम को अच्छी शुरूआत दिलाते हैं या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें