237 रन की तूफानी पारी खेलने वाले मार्टिन गुप्टिल को लेकर न्यूजीलैंड क्रिकेट का बड़ा फैसला,सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से किया रिलीज

Updated: Wed, Nov 23 2022 16:20 IST
Image Source: Google

अनुभवी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल को न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज कर दिया है। हालांकि, यह कोई पहला मामला नहीं है, जिसे इस अनुबंध से बाहर किया गया हो, इससे पहले भी टीम के दो खिलाड़ी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और आलराउंडर कोलिन डी ग्रैंडहोम को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज किया गया था। गुप्टिल ने आईसीसी के हवाले से कहा, "अपने देश के लिए खेलना मेरे लिए गर्व की बात है। मुझे टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट के अंदर जो भी सम्मान मिला, उसके लिए मैं आप सभी का आभारी हूं।"

बता दें, गप्टिल ने आस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप अभियान के दौरान या भारत के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई तीन मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं लिया था। खिलाड़ी ने कहा कि वह अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के लिए तैयार नहीं हैं।

उन्होंने आगे कहा, "मैं वर्तमान परिस्थितियों में अपने विकल्पों पर विचार करने की आवश्यकता को समझने के लिए यथार्थवादी हूं। मेरे पास अन्य अवसरों का पता लगाने का मौका है और मुझे अपने परिवार के साथ भी अधिक समय बिताने का मौका मिलेगा।"

न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने कहा कि अनुभवी सलामी बल्लेबाज को उनके अनुबंध से मुक्त कर दिया गया है।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

गुप्टिल वर्तमान में टी20 क्रिकेट में न्यूजीलैंड के प्रमुख रन-स्कोरर हैं और वनडे प्रारूप में तीसरे सबसे बड़े खिलाड़ी हैं। उनके नाम वनडे इंटरनेशनल में दूसरी सबसे बड़ी व्यक्ति पारी खेलने का भी रिकॉर्ड है। गुप्टिल ने 2015 टी-20 वर्ल्ड कप के क्वार्टराफाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ 163 गेंदों में 24 चौकों और 11 छक्कों की मदद से नाबाद 237 रनों की पारी खेली थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें