एक मात्र टेस्ट में वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराया, रहकीम कॉर्नवाल बने मैन ऑफ द मैच !

Updated: Fri, Nov 29 2019 12:14 IST
twitter

29 नवंबर। एक मात्र टेस्ट में अफगानिस्तान को वेस्टइंडीज ने 9 विकेट से हरा दिया। गौरतलब है कि अफगानिस्तान की पहली पारी 187 रन पर आउट हुई थी जिसके बाद वेस्टइंडीज ने 277 रन बनाए थे।

जिसके बाद दूसरी पारी में एक बार फिर अफगानिस्तान की पारी केवल 120 रन ऑलआउट हो गई जिसके बाद वेस्टइंडीज को जीत के लिए 31 रनों की दरकार थी। वेस्टइंडीज ने एक विकेट खोकर 9 विकेट से जीत दर्ज कर ली। वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन ही मैच को जीत लिया।

दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर, कॉर्नवॉल और रोस्टन चेज ने तीन-तीन विकेट झटके। वेस्टइंडीज के भारी-भरकम क्रिकेटर रहकीम कॉर्नवाल को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। रहकीम कॉर्नवाल ने इस टेस्ट में 10 विकेट लिए।

संक्षिप्त स्कोर

अफगानिस्तान- 187/10, 120/10

वेस्टइंडीज- 277/10, 33/1

मैन ऑफ द मैच -  रहकीम कॉर्नवाल (10 विकेट)

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें