रणजी ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ ने पहले दिन बनाए 6 विकेट पर 188 रन, कप्तान हरप्रीत सिंह ने जड़ा अर्धशतक
28 नवंबर। कप्तान हरप्रीत सिंह (63) के अर्धशतक की मदद से छत्तीसगढ़ ने यहां जारी रणजी ट्रॉफी ग्रुप-ए मैच के पहले दिन बुधवार को विदर्भ के खिलाफ अपनी पहली पारी में छह विकेट पर 188 रन का स्कोर बना लिया। हरप्रीत के अलावा विशाल कुशवाहा ने 20 और आशुतोष सिंह ने 17 रन बनाए। स्टंप्स के समय मनोज सिंह 41 और सुमित रुईकर आठ रन बनाकर नाबाद लौटे।
विदर्भ की ओर से आदित्य ठाकरे अब तक तीन, ललित एम यादव दो और यश ठाकुर एक विकेट हासिल किए हैं।
इसी ग्रुप के दूसरे मैच में मैसूर में कर्नाटक ने महाराष्ट्र को उसकी पहली पारी में 113 रन पर ढेर कर दिया। महाराष्ट्र के लिए रुतुराज गायकवाड ने सर्वाधिक 39, रोहित मोतवानी ने 34 और जय पांडे ने 20 रन बनाए।
कर्नाटक के लिए जगदीश सचिथ ने चार और कप्तान विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन तथा रोनित मोरे दो-दो विकेट हासिल कर चुके हैं।
कर्नाटक ने इसके जवाब में तीन विकेट पर 70 रन बना लिए हैं। डिगा निश्चल 32 और जगदीश सचिथ दो रन पर नाबाद हैं। उनके अलावा देवदत्त पडिकल ने सात, मीर कुनैन अब्बास ने 15 और कृष्णमूर्ति सिद्धार्थ ने 11 रन बनाए।
महाराष्ट्र की ओर से अनुपम संकचेला, निकित धुमल और कप्तान राहुल त्रिपाठी एक-एक विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
ग्रुप-ए के तीसरे मैच में मेजबान मुंबई ने गुजरात के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मैच के पहले दिन अपनी पहली पारी में 297 रन का स्कोर बनाया।
मेजबान टीम के लिए शिवम दुबे ने 110, सिद्धेश लाड ने 62, ध्रुमिल मटकर ने 47, सूर्यकुमार ने यादव ने 40 और कप्तान धवल कुलकर्णी ने 23 रन बनाए।
गुजरात की ओर से अर्जन नागवासवाला ने 78 रन पर पांच विकेट, रश कलारिया ने 80 रन पर तीन विकेट और पीयुष चावला ने 53 रन पर एक विकेट चटकाए।
इसी ग्रुप के चौथे मैच में सौराष्ट्र ने राजकोट में खेले जा रहे मैच के पहले दिन बड़ौदा के खिलाफ छह विकेट पर 266 रन का मजबूत स्कोर बना लिया है।
सौराष्ट्र के लिए अर्पित वास्वदा ने 230 गेंदों पर 120 रन में 15 चौके लगाए। उनके अलावा प्रेरक मानकंड ने 85 और शेल्डन जैक्सन ने 16 रन का योगदान दिया। स्टंप्स के समय कप्तान जयदेव शाह 22 और धर्मेद्रसिंह जडेजा 10 रन बनाकर नाबाद लौटे। बड़ौदा के लिए ऋिषी एरोथे और अतीत सेठ को अब तक दो-दो जबकि युसूफ पठान को एक विकेट मिले हैं।