VIDEO जसप्रीत बुमराह की रफ्तार से गच्चा खाकर आउट हुए अमला, गेंद को समझना भी मुश्किल हुआ

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
जसप्रीत बुमराह ()

1 फरवरी, डरबन (CRICKETNMORE)। भारतीय स्पिनरों कुलदीप यादव (34-3) और युजवेंद्र चहल (45-2) की फिरकी के दम पर भारत ने गुरुवार को किंग्समीड स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

मेजबान टीम पूरे 50 ओवर खेलने के बाद आठ विकेट खोकर 269 रन ही बना सकी। मेजबान टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में कप्तान फाफ डु प्लेसिस की 112 गेंदों में 11 चौके और दो छक्कों की मदद से खेली गई 120 रनों की पारी अहम रोल रहा। 

कुलदीप और चहल ने दक्षिण अफ्रीका के मध्यक्रम को टिकने नहीं दिया, लेकिन इसी बीच कप्तान दूसरे छोर पर खड़े रहे और उन्हीं के कारण मेजबान सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। आगे वीडियो►

 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका हाशिम अमला (16) के रूप में लगा। वह 30 के कुल स्कोर पर पगबाधा करार दे दिए गए। डु प्लेसिस ने मैदान पर कदम रखा और क्विंटन डी कॉक (34) के साथ दूसरे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 83 पहुंचा दिया। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

यहीं डी कॉक, चहल की फिरकी में फंस कर पगबाधा आउट हो गए। चोटिल अब्राहम डिविलियर्स की जगह अंतिम एकादश में शामिल किए गए ए़िडन मार्कराम कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ नौ रन बनाकर चहल की गेंद पर हार्दिक पांड्या को कैच दे बैठे। ज्यां पॉल ड्यूमिनी भी 12 रन ही बन सके। उन्हें 122 के कुल स्कोर पर चाइनामैन कुलदीप ने आउट कर अपना खाता खोला। आगे वीडियो►

 

एक छोर पर कप्तान टिके थे, लेकिन दूसरे छोर पर नियमित अंतराल पर विकेट गिरने से टीम संकट में थी। कुलदीप ने डेविड मिलर (7) जैसे बल्लेबाज को भी अपनी फिरकी में फंसा पवेलियन भेज दिया। मेजबान टीम अपने पांच विकेट 134 के कुल स्कोर पर ही खो चुकी थी। फोटो गैलरी

यहां डु प्लेसिस को क्रिस मौरिस का साथ मिला जिन्होंने 37 रनों की पारी खेली। उन्होंने कप्तान के साथ मिलकर टीम को संकट से निकलाकर अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया था, लेकिन कुलदीप एक बार फिर मेजबान टीम के लिए खतरा साबित हुए और उन्होंने मौरिस को बोल्ड कर मेजबान टीम को एक और बड़ा झटका दिया। आगे वीडियो►

 

हालांकि इस बीच कप्तान ने अपना खेल जारी रखा और 47वें ओवर की दूसरी गेंद पर एक रन लेकर वनडे में अपना नौंवां शतक पूरा किया। उनकी पारी का अंत भुवनेश्वर कुमार ने किया। वह आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर पांड्या के हाथों लपके गए। आंदिले फेहुलकवायो 27 रन बनाकर नाबाद रहे।  फोटो गैलरी

कुलदीप और चहल के अलावा भुवनेश्वर और बुमराह को एक-एक सफलता मिली जबकि एक बल्लेबाज रन आउट हुआ। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें