VIDEO: 'अगर मैं सही से हिंदी नहीं बोल पाया तो मम्मी बहुत डांट लगाएगी'
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से करारी हार मिली। इस मैच में न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।
मैच खत्म होने के बाद जब एंकर से बात कर रहे थे तब उनके साथ एक मजेदार घटना हुई। सोढ़ी जो कि भारतीय मूल के कीवी क्रिकेटर हैं उनसे एंकर ने हिंदी में बोलने के लिए कहा।
सोढ़ी के पास जैसे ही ये सवाल आया तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा," सर यहां मेरी हिंदी का टेस्ट होगा। मुझे लगता है कि अगर मेरी मम्मी ये देख रही होगी और मैनें यहां थोड़ी भी गलती कर दी तो वो मुझे इस चीज के लिए फटकार भी लगा दे। इसलिए मैं इस समय इंग्लिश में बात करूंगा, मैं अपनी हिंदी को और भी अच्छी करने की कोशिश करूंगा।"
न्यूजीलैंड के इस स्पिनर का जन्म पंजाब के लुधियाना में हुआ है और बाद में उनका पूरा परिवार न्यूजीलैंड चला गया।
सोढ़ी ने इस मैच में 4 ओवरों में 17 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने भारत के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने लक्ष्य को 14.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया।