भारतीय टीम को झटका, मोहम्मद शमी हो सकते हैं पूरे ऑस्ट्रेलियाई सीरीज से बाहर

Updated: Sat, Feb 18 2017 16:41 IST
भारतीय टीम को झटका, मोहम्मद शमी हो सकते हैं पूरे ऑस्ट्रेलियाई सीरीज से बाहर ()

 

18 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मोहम्मद शमी की बंगाल से बाहर रखा गया है।। गौरतलब है कि चोटिल होने के कारण मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है।  सुपरस्टार बल्लेबाज एबी डी विलियर्स तोड़ेगें सौरव गांगुली के इस खास वनडे रिकॉर्ड को

मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान घायल हो गए थे। विजय हजारे ट्रॉफी मे बंगाल की टीम की कमान मनोज तिवारी के हाथो में है।

आईपीएल से पहले इन खिलाड़ियों के लिए खुद को फॉर्म में बनाए रखने का शानदार मौका है तो वहीं शमी के लिए इस टूर्नामेंट से बाहर होने से बड़ा झटका लगा है।

क्रिकेट फैन्स उम्मीद कर रहे थे कि विजय हजारे ट्रॉफी में खेलकर शमी को अपनी फिटनेस टेस्ट करने का सुनहरा मौका मिलेगा जिससे वो आने वाले अंतिम 2 टेस्ट के लिए अपना रास्ता भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ मोड़ सके। धोनी का चहेता खिलाड़ी आईपीएल 2017 में शामिल

अब ऐसी खबर आने से अटकलों का बाजार गर्म है कि हो सकता है पूरे ऑस्ट्रेलियाई सीरीज से मोहम्मद शमी बाहर ना हो जाए।►

वहीं दूसरी ओर तमिलनायडु टीम की कप्तान विजय शंकर को दी गई है। तमिलनायडु टीम में दिनेश कार्तिक  भी खेलते हुए नजर आएगें।

टीमें इस प्रकार हैं..

बंगाल टीम: मनोज तिवारी (कप्तान), श्रीवत्स गोस्वामी, सुदीप चटर्जी, अभिमन्यु ईश्वरन, अभिषेक रमन, देबब्रत दास, अनुस्टुप मजूमदार, पंकज शॉ, ऋतिक चटर्जी, प्रज्ञान ओझा, आमिर गनी, अशोक डिंडा, सायन घोष, कनिष्क सेठ, इशान पोरेलl मुकेश कुमार।

स्टैंड-बाई: प्रमोद चंद्रा, वीर प्रताप सिंह।

तमिलनाडु टीम: विजय शंकर (कप्तान), डब्ल्यू एंथोनी दास, दिनेश कार्तिक, आर रोहित, बाबा अपराजित, बाबा इंद्रजीत, वी गंगा श्रीधर राजू, वाशिंगटन सुंदर कौशिक, राहिल शाह, एन जगदीशन, मुरुगन अश्विन, अश्विन मसीह, साई किशोर, एम मोहम्मद, एस राधाकृष्णन।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें