विजय हजारे ट्रॉफी: रूस कालारिया के दमदार गेंदबाजी के बदौलत गुजरात ने बंगाल को 38 रनों से हराया

Updated: Tue, Sep 24 2019 18:10 IST
twitter

जयपुर, 24 सितम्बर| रूस कालारिया के चार विकेट के दम पर गुजरात ने मंगलवार को विजय हजारे ट्रॉफी में खेले गए मैच में बंगाल को 38 रनों से हरा दिया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए थे। बंगाल की टीम 46.2 ओवरों में 215 रनों पर ही ढेर होकर मैच हार गई।

बंगाल के लिए सलामी बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए। उनके अलावा अनूस्तूप मजूमदार ने 39 रनों का योगदान दिया। गोस्वामी शुरुआत से विकेट पर खड़े रहे लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरने के कारण उनका संघर्ष जाया चला गया।

उन्होंने अपनी पारी में 112 गेंदों का सामना किया और छह चौके लगाए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात के लिए भार्गव मेराई ने 63, मनप्रीत जुनेजा ने 47 रनों का योगदान दिया। बंगाल के लिए अशोक डिंडा ने तीन विकेट लिए। आकाश दीप और सयान घोष को दो-दो सफलताएं मिलीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें