विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु ने रेलवे को आठ विकेट से हराया, बाबा अपराजित ने किया कमाल

Updated: Wed, Oct 09 2019 17:47 IST
Twitter

9 अक्टूबर। बाबा अपराजित (नाबाद 111 और चार विकेट) के हरफनमौला खेल के दम पर तमिलनाडु ने बुधवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में रेलवे को आठ विकेट से हरा दिया। अपराजित के अलावा विजय शंकर ने नाबाद 72 रनों की पारी खेल तमिलनाडु की जीत में योगदान दिया।

रेलवे द्वारा 204 रनों के आसान से लक्ष्य को तमिलनाडु ने इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 186 रनों की साझेदारी की बदौलत 44.1 ओवरों में हासिल कर लिया।

अपराजित ने 124 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद शतकीय पारी खेली। शंकर ने 113 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की सहायता से नाबाद अर्धशतकीय पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई।

बल्ले से कमाल दिखाने से पहले, अपराजित ने गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन किया और आठ ओवरों में 40 रन देकर चार विकेट झटके।

रेलवे के लिए मनीष राव ने 55, प्रथम सिंह ने 43 रन बनाए। टीम का निचला क्रम शीर्ष क्रम द्वारा दी गई सधी हुई शुरुआत का फायदा नहीं उठा सका और टीम मजबूत स्कोर से चूक गई। अपराजित के अलावा मुरुगन अश्विन ने दो विकेट लिए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें