विराट और रोहित जल्द दिखेंगे नीली जर्सी में! NZ के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इस दिन हो सकता है भारतीय टीम का ऐलान

Updated: Fri, Dec 26 2025 19:46 IST
Image Source: X

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले भारतीय चयन समिति की अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में टीम इंडिया की वनडे टीम को अंतिम रूप दिया जाएगा। एक बार फिर विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी को लेकर चर्चाएं तेज हैं, जिससे इस सीरीज का रोमांच और बढ़ गया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द ही न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चयन समिति की बैठक जनवरी के पहले हफ्ते में प्रस्तावित है, जिसमें वनडे टीम पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। माना जा रहा है कि 3 जनवरी को बैठक के बाद 3 या 4 जनवरी तक टीम की आधिकारिक घोषणा हो सकती है।

हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद अब भारतीय टीम का फोकस वनडे क्रिकेट पर शिफ्ट हो चुका है। 11 जनवरी से शुरू होने वाली इस वनडे सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने पहले ही टी20 टीम का ऐलान कर दिया है, जबकि वनडे टीम को लेकर मंथन जारी है।

इस सीरीज से पहले सबसे ज्यादा नजरें विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी पर टिकी हैं। दोनों सीनियर बल्लेबाज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई पिछली वनडे में शानदार प्रदर्शन करने के बाद विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में शानदार फॉर्म में नजर आए हैं, जिससे वनडे टीम में उनकी वापसी की उम्मीदें मजबूत हैं। अगर दोनों खिलाड़ी टीम में शामिल होते हैं, तो भारतीय शीर्ष क्रम को बड़ी मजबूती मिलेगी।

वहीं न्यूजीलैंड ने भारत दौरे के लिए अपनी वनडे टीम का ऐलान कर दिया है। कीवी टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है और अपेक्षाकृत युवा टीम के साथ इस सीरीज में उतरने का फैसला किया है। ऐसे में भारतीय टीम के लिए यह सीरीज आत्मविश्वास बढ़ाने का बड़ा मौका साबित हो सकती है। वनडे सीरीज के यह मुकाबले 11, 13 और 18 जनवरी को वडोदरा, राजकोट और इंदौर में खेले जाएंगे।

Also Read: LIVE Cricket Score

भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड की वनडे टीम:
माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), आदि एशोल, क्रिस्टियन क्लार्क, जोश क्लार्कसन, डेवोन कॉनवे, जैक फाउल्क्स, मिच हे (विकेटकीपर), काइल जैमीसन, निक केली, जेडन लेनॉक्स, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रे, विल यंग।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें