'विराट ने खुद टेस्ट क्रिकेट नहीं छोड़ा वो खेलना चाहते थे...' विराट के रिटायरमेंट पर कैफ का चौंकाने वाला दावा
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ(Mohammad Kaif) ने विराट कोहली(Virat Kohli) की टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर बड़ा दावा किया है। कैफ का कहना है कि कोहली खुद टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते थे, लेकिन बीसीसीआई(BCCI) ने उनकी खराब फॉर्म को देखते हुए टीम में जगह नहीं दी। उन्होंने कहा कि विराट ने रणजी खेला था और इंग्लैंड टेस्ट खेलने को तैयार थे, लेकिन चयनकर्ताओं से उन्हें वो समर्थन नहीं मिला जिसकी उम्मीद थी।
विराट कोहली के अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले ने सबको चौंका दिया। कई लोगों को उम्मीद थी कि वो 40 की उम्र तक खेलते रहेंगे, लेकिन 36 की उम्र में उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया।
अब इस रिटायरमेंट पर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का बड़ा बयान सामने आया है। कैफ ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि कोहली ने खुद टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का फैसला नहीं लिया, बल्कि बीसीसीआई और सिलेक्टर्स ने उनकी फॉर्म को देखते हुए टीम में जगह देने से इनकार कर दिया।
कैफ ने कहा, "मुझे लगता है विराट टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते थे। उन्होंने रणजी ट्रॉफी भी खेली थी, जिससे लग रहा था कि वो वापसी करना चाह रहे हैं। लेकिन शायद उन्हें वो सपोर्ट नहीं मिला जिसकी उन्हें उम्मीद थी।"
कैफ ने ये भी कहा कि विराट की स्लिप में आउट होने की आदत और टेस्ट में पिछले कुछ सालों का प्रदर्शन उनके और बोर्ड के बीच बातचीत का हिस्सा रहा होगा। उन्होंने माना कि बीसीसीआई की कम्युनिकेशन और खुद की समझदारी ने कोहली को इस फैसले पर मजबूर किया होगा।
रोहित शर्मा के रिटायरमेंट पर कैफ को हैरानी नहीं हुई, लेकिन कोहली का जाना उन्हें हैरान कर गया। उन्होंने कहा, "कोहली हमेशा से टेस्ट को अपना पसंदीदा फॉर्मेट मानते थे। इंटरव्यू में भी वो बार-बार इसकी तारीफ करते थे। ऐसे में उनका अचानक संन्यास लेना समझ से परे है।"
Also Read: LIVE Cricket Score
कैफ का मानना है कि भले ही कोहली के आंकड़े कुछ सालों में गिर गए हों, लेकिन उनकी फिटनेस और अनुभव टीम के युवाओं के लिए फायदेमंद हो सकता था। उनका मानना है कि विराट को कुछ और समय मिलना चाहिए था।