नॉटिंघम टेस्ट: कोहली-रहाणे ने दिखाया दम, टीम इंडिया ने पहले दिन बनाए 6 विकेट पर 307 रन

Updated: Sat, Aug 18 2018 23:11 IST
Twitter

नॉटिंघम, 18 अगस्त (CRICKETMORE)| भारत ने ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में छह विकेट के नुकसान पर 307 रन बनाए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक टेस्ट में पदार्पण कर रहे ऋषभ पंत 22 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत का छठा विकेट हार्दिक पांड्या (18) के रूप में गिरा और इसी के साथ दिन का खेल समाप्त करने की घोषणा कर दी गई। देखें पूरा स्कोरकार्ड

भारत के लिए सबसे ज्यादा 97 रन कप्तान विराट कोहली ने बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 152 गेंदों का सामना किया और 11 चौके लगाए। उनके अलावा उप-कप्तान 131 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 81 रनों की पारी खेली। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

इंग्लैंड के लिए अभी तक क्रिस वोक्स तीन विकेट ले चुके हैं। जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, आदिल राशिद को एक-एक सफलता मिली।
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें