21 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) । भारत की टीम ने श्रीलंका को पहले वनडे में 9 विकेट से हराकर कमाल की जीत दर्ज की। भारत के बल्लेबाज शिखर धवन और कोहली के धमाके से श्रीलंकाई गेंदबाज पूरी तरह से बेअसर हो गए। कोहली ने 82रन बनाए तो वहीं शिखर धवन ने नाबाद 132 रन बनाए।
Advertisement
इस जीत के साथ ही भारत 5 मैचों की वनडे सीरीज में 1- 0 से आगे हो गया है। इस शानदार जीत के बाद कोहली ने अपनी एक फोटो पोस्ट की है। हालांकि ये फोटो मैच के बाद की नहीं हैं लेकिन कोहली ने ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें कोहली अपने अपार्टमेंट के बालकनी पर खड़े हैं और नीचें हाथियों का झुंड नदी में पानी पी रहा है। लेकिन आपको हैरानी होगी की कोहली की इस फोटो में अनुष्का शर्मा नहीं है।
Recent day out around these gentle giants!