VIDEO : केक लेकर अर्शदीप के पास पहुंचे विराट कोहली, लेकिन भागते रहे अर्शदीप

Updated: Mon, Nov 07 2022 13:36 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने 5 नवंबर, 2022 को अपना 34वां जन्मदिन मनाया। इस दौरान उन्होंने अपने साथियों के साथ अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करते हुए केक भी काटा। बीसीसीआई के एक नए वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली केक काटने के बाद अपने हाथों से साथियों को केक भी खिला रहे हैं।

हालांकि, इस वीडियो के दौरान जब विराट कोहली केक लिए अर्शदीप सिंह के पास जाते हैं तो अर्शदीप कोहली से भागते हुए दिखते हैं। अर्शदीप और विराट का ये मज़ेदार पल फैंस ने देख लिया और वो वीडियो पर मज़ेदार रिएक्शन देने लगे। दरअसल, अर्शदीप के भागने की वजह मीठे से दूर रहना थी क्योंकि वो केक नहीं खाना चाहते थे और इसीलिए वो कोहली से भागते दिखे।

वहीं, विराट कोहली के साथ पैडी अप्टन ने भी केक काटा क्योंकि 5 नवंबर को वो भी अपना जन्मदिन मनाते हैं। अगर विराट के जन्मदिन से हटकर टीम इंडिया के टी-20 वर्ल्ड कप कैंपेन की बात करें तो टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है जहां 10 नवंबर को एडिलेड मे ंइंग्लैंड से मुकाबला होने वाला है। बेशक इंग्लिश टीम इस समय अच्छा क्रिकेट ना खेल रही हो लेकिन रोहित एंड कंपनी उन्हें हल्के में लेने की गलती कभी नहीं करेगी।

Also Read: Today Live Match Scorecard

दुनियाभर के फैंस के लिए अच्छी खबर ये भी है कि भारत के साथ-साथ पाकिस्तान भी सेमीफाइनल में पहुंच चुका है और 9 नवंबर को उनका सामना न्यूज़ीलैंड से होने वाला है। अगर भारत और पाकिस्तान अपना-अपना मैच जीत जाते हैं तो एक बार फिर से 2007 का रिपीट देखने को मिल सकता है यानि टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान का मुकाबला दिख सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें